Arun Kumar Sinha Died: विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार (6 सितंबर) को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे. बिहार (Bihar) के रहने वाले सिन्हा, 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस (IPS) अधिकारी थे.


उन्हें 31 मई को सेवा में एक साल का विस्तार दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करती है.


मार्च 2016 में एसपीजी का प्रमुख नियुक्त किया गया


पुलिस महानिदेशक के पद और वेतनमान में 31 मई 2024 तक 'अनुबंध के आधार पर' एसपीजी के प्रमुख के रूप में सेवा देने के लिए नामित किए गए सिन्हा को मार्च 2016 में इसका प्रमुख नियुक्त किया गया था. एसपीजी की स्थापना 1985 में की गई थी. वर्तमान में इसमें लगभग तीन हजार कर्मी हैं.


आईपीएस संघ ने जताया दुख


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संघ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा (आईपीएस 1987 केरल) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हमारा मन काफी दुखी है. कर्तव्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुकरणीय नेतृत्व हमेशा हमें प्रेरित करेगा."


सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, "हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले." सिन्हा ने पूर्व में अपने कैडर राज्य केरल और केंद्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विभिन्न पदों पर कार्य किया था. एसपीजी की स्थापना 1985 में की गई थी. वर्तमान में इसमें लगभग तीन हजार कर्मी हैं. 


केरल के राज्यपाल और सीएम ने किया शोक व्यक्त 


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया. खान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिवंगत एसपीजी निदेशक को उनकी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. 


उन्होंने कहा, "सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत एसपीजी प्रमुख एवं केरल कैडर (1987) के आईपीएस अधिकारी अरुण कुमार सिन्हा के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को मुक्ति मिले." मुख्यमंत्री विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि सिन्हा एक ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने केरल पुलिस में रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को उत्कृष्टता के साथ निभाया. 


"सिन्हा एक कुशल अधिकारी थे"


उनके अलावा, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने भी दिवंगत एसपीजी निदेशक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सिन्हा एक कुशल अधिकारी थे जिन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुकरणीय कदम उठाए. राज्य पुलिस ने भी सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया. 


ये भी पढ़ें- 


'मुझे कोई किनारे नहीं लगा सकता, लड़ूंगी 2024 चुनाव,' पार्टी से दरकिनार किए जाने के सवाल पर बोलीं उमा भारती