Pema Khandu takes oath as the Chief Minister: पेमा खांडू ने गुरुवार (13 जून 2024) को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इनके साथ ही चौना मीन ने अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हुए. दोनों बुधवार को ईटानगर पहुंच गए थे. खांडू 2016 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले बुधवार को खांडू को अरुणाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया था.


विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खांडू ने एक्स पर एक पोस्ट पर बुधवार को लिखा, "मैं अपने साथी भाजपा विधायकों का मुझ पर भरोसा जताने के लिए आभारी हूं. मैं अपने सांसदों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी दिन-रात काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं, ताकि चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित हो सके. अब, आइए अरुणाचल प्रदेश में सर्वांगीण विकास की गति को और तेज करने और 2047 तक समावेशी विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए मिलकर कड़ी मेहनत करें."










10 कैबिनेट मिनिस्टर ने भी ली शपथ


पेमा खांडू के साथ 10 कैबिनेट मिनिस्टर ने भी शपथ ली है. नए कैबिनेट मंत्रियों में पीडी सोना, मामा नटुंग, दासंगलु पुल, केंटो जिनी, जीडी वांगसू, बियुराम वाहगे, न्यातो दुकाम, वांगकी लोवांग, बालो राजा और ओजिंग तासिंग शामिल हैं.


कौन हैं पेमा खांडू?


44 वर्षीय पेमा खांडू पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा का एक प्रमुख चेहरा हैं. उन्होंने 2016 में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के 2011 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के बाद अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. अपने पिता की सीट मुक्तो से चुनाव लड़ते हुए वे निर्विरोध चुने गए थे. 2016 में उन्होंने नबाम तुकी के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सितंबर 2016 में वह कांग्रेस विधायकों के एक समूह का नेतृत्व करते हुए पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हो गए, जिससे वे सीएम बन गए. इसके बाद दिसंबर में वे और उनका समूह भाजपा में शामिल हो गया. 2019 में मुक्तो सीट से फिर से चुने गए और सीएम का पद बरकरार रखा.


ये भी पढ़े


महाराष्ट्र में अजित पवार की NCP से गठबंधन तोड़ेगी बीजेपी? इस रिपोर्ट में है बड़ा दावा