Petrol Diesel Price Drop: केंद्र सरकार के फैसले के बाद अरुणाचल प्रदेश ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया टैक्स, इतनी होगी नई कीमत
Petrol Diesel Price Drop: केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर जानकारी दी.
Petrol Diesel Price Drop: दिवाली के दिन से आम लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का एलान किया. डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. केंद्र सरकार ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल वैट कम करने का भी आग्रह किया, जिसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश और असम समेत कई राज्यों ने वैट घटा दिए. अब अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया," केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ओर से दी गई राहत के बाद उपभोक्ताओं को पेट्रोल में 10.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15.22 रुपये प्रति लीटर का लाभ मिलेगा."
With the Central & State Govt decisions Petrol will now be ₹91.87 per Ltr & Diesel ₹79.83 per Ltr in the State w.e.f 12:00 AM of 5th Nov 2021.
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 4, 2021
Consumers will benefit by ₹10.20 per Ltr in Petrol & ₹15.22 per ltr in Diesel after the relief given both by Centre and State Govt. https://t.co/2neM2qs1pt
बता दें कि केंद्र की ओर से इस राहत की घोषणा के तुरंत बाद कई राज्यों में इन उत्पादों पर वैट घटाने का सिलसिला शुरू किया. कर्नाटक, गोवा, असम और त्रिपुरा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात-सात रुपये की कटौती की. ऐसे में इन राज्यों में अब पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर वैट सात रुपये और डीजल पर दो रुपये घटाया है. ऐसे में यहां दोनों उत्पाद 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुए हैं. वहीं, बिहार सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 2 रुपये की कमी का फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की. वहीं, हिमाचल प्रदेश ने इन दोनों उत्पादों पर जल्द वैट घटाने की बात कही है.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने अपने राज्य में पेट्रोल व डीजल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा कर दी. वहीं, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की. वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी राज्य में पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 7 रुपये की कमी का एलान किया.