104 Feet National Flag: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने तवांग के नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में 104 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नया रिकॉर्ड बना दिया. यह तिरंगा 10 हजार फीट की ऊंचाई पर तवांग शहर में फहराया गया और ऊंचाई के मामले में देश में दूसरा सबसे ऊंचा ध्वज है. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. यह शहर चीन सीमा के नजदीक है और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए यह तीर्थ शहर है. इस ध्वज को शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है.


सीएम पेमा खांडू ने ट्वीट किया, “अरुणाचल के देशभक्त लोगों को 104 फीट का राष्ट्रीय ध्वज समर्पित करने पर गर्व है, जिसे आज तवांग के नगंगपा नटमे (बुद्ध पार्क) में फहराया गया.” ट्विटर पर सीएम ने इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह ध्वज तवांग शहर में कहीं से भी देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ तमाम लोग मौजूद रहे. देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में है, जिसकी लंबाई 225 फीट और चौड़ाई 150 फीट है. 






तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक जिला है. यह शहर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से 448 किमी उत्तर-पश्चिम में लगभग 3,048 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. यह शहर चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगभग 16 किमी दक्षिण में तवांग चू नदी घाटी के उत्तर में स्थित है. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह शहर काफी महत्व रखता है. सीमावर्ती शहर होने की वजह से यह बेहद महत्वपूर्ण स्थान है.


यह भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: CM Yogi Adityanath के पास इतने करोड़ की धनराशि, कोई घर नहीं, एक रिवॉल्वर-राइफल


ABP EXCLUSIVE: Navjot Sidhu का Amarinder Singh पर हमला, कहा- कप्तान खुद माफिया थे, हिस्सा लेते थे इसलिए निकाला गया