Arunachal Pradesh Election Result 2024 LIVE: 'थैंक्यू अरुणाचल प्रदेश!', चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने दी जनता को बधाई
Arunachal Pradesh Assembly Election Result 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. बहुमत के लिए किसी भी दल को 31 सीटें चाहिए होंगी. 10 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है.
LIVE
Background
Arunachal Pradesh Election Results Live Updates: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज रविवार (दो जून, 2024) को आने हैं. राज्य की 60 में से 50 सीटों पर परिणामों के लिए वोटों की गिनती फिलहाल जारी है. इन सीटों पर फिलहाल रुझान आ रहे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे आगे है और 10 सीटों पर वह पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है.
पहाड़ी राज्य में मतगणना ऐसे समय पर हो रही है, जब दो दिन बाद मंगलवार (चार जून, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने हैं. राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती उसी दिन होगी. दरअसल, पहले वहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चार जून को होनी थी पर बाद में इससे जुड़ी तारीखों में फेरबदल कर दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार का कार्यकाल दो जून, 2024 को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने बताया था कि दो जून को वोटों की गिनती कराई जाएगी, ताकि जब तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो, तब तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाए. अरुणाचल प्रदेश के साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्य सिक्किम में भी वोटों की गिनती हो रही है.
अरुणाचल प्रदेश मे कुल 60 सीटें हैं, जिनमें 50 सीटों पर 19 अप्रैल, 2024 को (लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान) वोट डाले गए थे. बीजेपी वहां की 10 विधानसभा सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. जिन 10 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया है, उसमें से दो सीटें मुख्यमंत्री पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चाउना मीन की भी थीं. सूबे में पहले से ही बीजेपी की सरकार है और उसे भरोसा है कि काउंटिंग के बाद फिर से उसकी 'सरकार वापसी' होने वाली है.
देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में आने वाले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पवन कुमार सैन के मुताबिक, मतगणना सुबह छह बजे शुरू हुई. यह 25 जिला मुख्यालयों के 40 काउंटिंग सेंटर्स पर हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी और फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए डाले गए वोटों की गिनती होगी. दोपहर तक वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी और चुनावी नतीजे सबके सामने होंगे.
नीचे कार्ड सेक्शन में जानिए अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणामों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स:
Arunachal Pradesh Election Result 2024 LIVE: 4 जून को बीजेपी पार्लियामेंट्री की बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार के गठन का कार्यक्रम तय होगा. सूत्रों के अनुसार 4 जून की रात को बीजेपी पार्लियामेंट्री की बैठक हो सकती है. इसमें केंद्रीय सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की तारीक और अरुणाचल प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक भी तय किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार प्रेमा खांडू फिर से अरुणाचल प्रदेश के सीएम बन सकते हैं.
Arunachal Pradesh Election Result 2024 LIVE: अरुणाचल के राज्यपाल ने सातवीं विधानसभा भंग किया
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक ने रविवार को सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया. राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 174 (2) (बी) के तहत राज्यपाल ने कैबिनेट की सलाह स्वीकार कर ली है और सातवीं राज्य विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने के आदेश दिए गए. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.
Arunachal Pradesh Election Result 2024 LIVE: पीएम मोदी नेअरुणाचल प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ की
पीएम मोदी अरुणाचल बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा, "मैं विधानसभा चुनाव के दौरान अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कड़ी मेहनत की सराहना करना हूं. यह सराहनीय है कि वे किस तरह से पूरे राज्य में और लोगों से जुड़े."
I would like to appreciate the hardwork of the exceptional @BJP4Arunachal Karyakartas through the election campaign. It is commendable how they went across the state and connected with the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
Arunachal Pradesh Election Result 2024 LIVE: पीएम मोदी ने अरुणाचल की जनता को दी बधाई
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को मिली बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की जनता को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है. हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक जोश के साथ काम करती रहेगी."
Thank you Arunachal Pradesh! The people of this wonderful state have given an unequivocal mandate to politics of development. My gratitude to them for reposing their faith in @BJP4Arunachal yet again. Our Party will keep working with even greater vigour for the state’s growth.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
Arunachal Pradesh Election Result 2024 LIVE: अरुणाचल में वोटों की गिनती पूरी, बीजेपी ने लहराया परचम
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी ने 60 विधानसभा सीटों में से 46 सीटें हासिल कीं. नेशनल पीपुल्स पार्टी-एनपीईपी को 5 सीटें मिलीं. कांग्रेस को 1 सीटें, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 सीटें अन्य को 3 सीटें मिलीं.
Counting of votes for the Arunachal Pradesh Assembly Elections concludes; BJP sweeps the elections, bags 46 seats out of 60 Assembly seats.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
National People's Party - NPEP gets 5 seats. Nationalist Congress Party - NCP gets 3 seats, People's Party of Arunachal - PPA gets 2… pic.twitter.com/knXckEOnYM