अरुणाचल के राज्यपाल ने कायम की मिसाल, दर्द से कराह रही महिला को अपने हेलीकॉप्टर से पहुंचाया हॉस्पिटल
राज्यपाल अपने हेलीकॉप्टर में महिला को बिठाकर हॉस्पिटल के लिए निकल पड़े, लेकिन रास्ते में हेलीकॉप्टर भी खराब हो गया. इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स से मदद मांगी और फिर दूसरे हेलीकॉप्टर से महिला को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
ईटानगर: कहते हैं कि मुसीबतें कितनी भी बड़ी क्यों न हो मदद करने वाले मिल जाएं तो सब आसान हो जाता है. ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला है अरुणाचल प्रदेश में. अरुणाचल के तवांग में ये मुसीबत तब खड़ी हुई जब एक महिला लेबर पेन से कराह रही थी और डॉक्टर की कोई व्यवस्था उसके पास न थी. ऑपरेशन के लिए उन्हें बाहर के हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में बड़ी परेशानी सामने आ गई. पता चला कि अगले तीन दिन तक तवांग से गुवाहाटी के बीच कोई हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है.
इन सारी समस्या के बीच कोई रास्ता सूझता न देख वहां के विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को घटना के बारे में जानकारी दी. हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण सीएम भी बेबस थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. इसी दौरान सीएम और विधायक के बीच हुए संवाद को प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा ने सुन ली. उन्होंने तुरंत मदद का हाथ आगे बढ़ाया. राज्यपाल अपने हेलीकॉप्टर से महिला को अविलंब हॉस्पिटल ले जाने के लिए उसके पति के साथ ईटानगर के लिए निकल गए. हेलिकॉप्टर को ईंधन भरवाने के लिए असम के तेजपुर में रुकना पड़ा, लेकिन यहां एक और मुसीबत सामने आ गई.
हेलिकॉप्टर में कुछ खामी आ गई थी और अब वह उड़ान नहीं भर सकता था. राज्यपाल बीडी मिश्रा को अब महिला को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए किसी और विकल्प की तलाश थी. राज्यपाल ने दूसरे हेलीकॉप्टर के लिए एयरफोर्स स्टेशन, तेजपुर से निवेदन किया. एयरफोर्स के अधिकारियों ने बिना देर किए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया. इसके बाद महिला और उसके पति को ईटानगर ले जाया गया. राज्यपाल बीडी मिश्रा को जब बाद में पता चला कि महिला को सफलतापूर्वक एक बच्चा हुआ है तो उन्होंने अपनी शुभकामनाएं मां और बच्चे को दी.
यह भी पढ़ें-
G20 Summit: एक मेज पर होंगे मोदी, ट्रंप और आबे, शी जिनपिंग और पुतिन के साथ भी बैठक करेंगे PM रामलीला मैदान में जुटे हजारों किसान, आज करेंगे संसद तक मार्च, कर्ज माफी की कर रहे मांग देखें वीडियो-