Arunachal Pradesh Landslide: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुरुंग कुमे जिले में तीन लोगों की मौत
अतिरिक्त जिला आयुक्त ओशन गाओ ने कहा कि सोमवार को कोलोरियांग सर्कल के सुलुंग तापिन गांव में भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए.
![Arunachal Pradesh Landslide: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुरुंग कुमे जिले में तीन लोगों की मौत Arunachal Pradesh: Heavy Rainfall kill 3 people in Kurung Kumaey Landslide Arunachal Pradesh Landslide: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुरुंग कुमे जिले में तीन लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/58f8b46e7961f8953fb2127c41940dbb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arunachal Pradesh Landslide: अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारी बारिश के कारण हुए भयंकरभूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई है, राज्य के अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में भारी तबाही हुई है. जिससे कई इलाकों में सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है और सड़क किनारे लगे पेड़ उखड़ गए हैं, तथा इन सबके साथ कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
अतिरिक्त जिला आयुक्त ओशन गाओ ने कहा कि सोमवार को कोलोरियांग सर्कल के सुलुंग तापिन गांव में भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए. एडीसी के मुताबिक मृतकों की पहचान सरयू तोंगडांग (52), सरयू याजिक (47) और सरयू ताकर (9) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ओशन गाओ के मुताबिक प्रभावित परिवारों को पुनर्वास केंद्र में रखा गया है और उन्हें राहत अनुदान दिया गया है. सीमा सड़क संगठन की परियोजना अरुणांक के मुख्य अभियंता ए. के. कोंवर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारी बारिश ने सीमावर्ती सड़कों विशेषकर कुरुंग कुमे जिले में कोलोरियांग-सरली-हुरी सड़क को क्षति पहुंची है और इन मार्गों पर सुरक्षाबलों की आवाजाही पूरे तरीके से बाधित हो गई है. आगे उन्होंने कहा कि यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी 21 भूस्खलन स्थलों पर मलबे को साफ करने के लिए बीआरओ के कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)