PM मोदी ने अरुणाचल में किया पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन, कहा- अटकाने और भटकाने का समय चला गया
PM Modi In Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में हले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया.
PM Modi In Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी कर बधाई दी. पीएम ने साल 2019 में इस एयरपोर्ट की नींव रखी थी जो 645 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं. 'अटकाना, लटकन, भटकना' का युग चला गया है.
पहले केवल चुनाव जीतने की कोशिश होती थी लेकिन अब- पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हामारा सपना सिर्फ मां भारती के लिए है, अरुणाचल की इस उपलब्धि के लिए पूरे पूर्वोत्तर को बधाई, पहले यहां केवल चुनाव जीतने की कोशिश में लोग लग रहते थे. वहीं अब माहौल बदल रहा है. अब केवल कोशिश नहीं होती बल्कि विकास भी होते दिखाई देता है.
पीएम ने अरुणाचल प्रदेश में आने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं जब भी अरुणाचल आता हूं एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं. अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है.
You know that we have brought a work culture where we inaugurate the projects of which we have laid the foundation stone. The era of 'atkana, latkana, bhatkana' is gone: Prime Minister Narendra Modi in Itanagar, Arunachal Pradesh pic.twitter.com/rOtJLbgspK
— ANI (@ANI) November 19, 2022
सपना पूरा हुआ- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में शामिल रहे. उन्होंने कहा, हमारा सपना था कि हमारे प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने, आज पीएम मोदी के प्रयास से वह सपना साकार हो गया है. उन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं.