Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.28 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त
Arunachal Pradesh Police: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.28 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. इस दौरान गुवाहाटी का एक ड्रग पेडलर गिरफ्तार किया गया है.
Arunachal Pradesh Crime: अरुणाचल प्रदेश पुलिस (Arunachal Pradesh Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 1.28 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ (Banned Drugs) जब्त किया है. इस दौरान की गई कार्रवाई में एक ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) की भी गिरफ्तारी हुई है.
अरुणाचल प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक ऑपरेशन को अंजाम देने के दौरान 651.25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत 1.28 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने एक एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.
अरुणाचल प्रदेश नशे पर सबसे बड़ी कार्रवाई
SIT के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने जानकारी दी है कि यह एसआईटी की ओर से अरुणाचल प्रदेश पुलिस के इतिहास में सिंथेटिक नशीले पदार्थों की बरामदगी की सबसे बड़ी कार्रवाई है. उनका कहना है कि यह राज्य की पहली कार्रवाई है, जिसमें अब तक की सबसे बड़ी कीमत की सिंथेटिक नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है.
1.28 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
रोहित राजबीर सिंह का कहना है कि एसआईटी ने इस साल की शुरुआत में बनाया गया अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने 1.28 करोड़ रुपये के 651.25 ग्राम हाई क्वालिटी वाली हेरोइन बरामद की है.
गुवाहाटी का ड्रग पेडलर गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि गुवाहाटी (Guwahati) के एक ड्रग पेडलर (Drug Peddler) हेमचंद्र बर्मन (Hemchandra Burman) को इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. उनका कहना है कि एसआईटी की ओर से एक वर्ष से अधिक समय तक निरंतर जांच और कार्रवाई में सफलता मिली है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ेंः
Bank of Baroda: आपका भी है घर खरीदने का प्लान तो अब सस्ते में मिलेगी प्रॉपर्टी, बैंक ऑफ बड़ौदा लाया खास ऑफर