Arunachal Pradesh Politics: अरुणाचल प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पेमा खांडू सरकार में गृह मंत्री रहे कुमार वाई सोमवार (26 जून) को नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.
वहीं एक दिन बाद, आज 28 जून को खांडू सरकार में ही मंत्री रहे राजेश ताचो भी सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हुए. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कुमार वाई ने पेमा खांडू सरकार पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) को लेकर हमला किया था.
2017 में बीजेपी ने हटाया था
कुमार वाई ने 2004 से 2019 तक लगातार तीन बार पूर्वी कामेंग जिले की बामेंग विधानसभा का प्रतिनिधित्व कांग्रेस विधायक के रूप में किया था. हालांकि, 2019 का चुनाव वह एनपीपी उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी गोरुक पोरदुंग से हार गए.
ताचो पांच बार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अनीनी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. वह 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें 2017 में पेमा खांडू नीत बीजेपी सरकार से हटाया गया था. जिसके बाद उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था.
वाई ने राज्य सरकार पर लगाए थे आरोप
अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए इस घटनाक्रम को राज्य में और देश में पार्टी के लिए अच्छी शुरुआत बताया. कुछ दिनों पहले ही कुमार वाई ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पेमा खांडू सरकार पर हमला करते हुए यूएपीए और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था.
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा, "यह उन दोनों नेताओं के लिए घर वापसी है जो पहले कांग्रेस में थे. यह एक अच्छी शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी वरिष्ठ नेता इसका अनुसरण करेंगे".
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- अमेरिका दौरे पर सुनीता विश्वनाथ से मिले थे, क्या मजबूरी है?