Arundhati Roy: बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका अरुंधति राय ने भारत की तुलना ऐसे विमान से की जो पीछे की ओर उड़ान भर रहा है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा विमान है जो ‘‘दुर्घटना’’ की ओर बढ़ रहा है. राय ने यह टिप्पणी ‘वाई डू यू फियर माइ वे सो मच’’ शीर्षक से प्रकाशित किताब के लोकार्पण के अवसर पर की है.


दरअसल, इस किताब में जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता जीएन साईबाबा की कविताओं और पत्रों का संकलन है. रॉय ने कहा कि 1960 के दशक में संपत्ति और भूमि के पुनर्वितरण का ‘‘वास्तविक क्रांतिकारी आंदोलन’’शुरू करने के नेता अब वोट चाहते हैं और ‘‘पांच किलोग्राम अनाज और एक किलोग्राम नमक बांटने के नाम’’ पर चुनाव जीत रहे हैं.


हम दुर्घटना की ओर बढ़ रहे हैं- राय


राय ने कहा, ‘‘हाल में मैंने अपने एक पायलट मित्र से सवाल किया ‘क्या वह विमान को पीछे की ओर उड़ा सकते हैं? वह जोर से हंसा. मैंने तब कहा वास्तव में ऐसा ही यहां हो रहा है जहां पर नेता इस देश को पीछे की ओर उड़ा रहे हैं. सब कुछ गिर रहा है और हम दुर्घटना की ओर बढ़ रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें.


Amit Shah Bengal Visit: बंगाल में अंतर्कलह और दलबदल से जूझ रही BJP, विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार अमित शाह का दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम


Bhilwara Violence: जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव, एक समुदाय के दो युवकों पर हमला, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात