नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में एक साल सरकार चलाने की चुनौती दी है.
शीला दीक्षित ने दिल्ली सरकार को काम नहीं करने देने के उपराज्यपाल पर लगाये गये आप नेताओं के आरोपों को अरविंद केजरीवाल की नाकामी छुपाने का बहाना बताया था. इसके जवाब में केजरीवाल ने आज उनसे कहा ‘मैं चैलेंज करता हूँ एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो. ‘आपको बता दें कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की केजरीवाल की मांग पर शीला दीक्षित ने एक बयान में कहा था कि दिल्ली केन्द्र द्वारा आंशिक रूप से शासित होने वाला एक केन्द्र शासित क्षेत्र है जिसमें दिल्ली सरकार को केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करना होता है. दीक्षित ने 15 साल के उनके कार्यकाल में केन्द्र के साथ ऐसा कोई टकराव नहीं होने का हवाला देते हुये कहा ‘काम नहीं करने का यह कोई बहाना नहीं है. जनता बेहतर सरकार चाहती है, शिकायतें नहीं.’
इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'शीला जी, आपके टाइम जनता पानी और बिजली बिलों से रो दी थी. सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बुरा हाल था. प्राइवेट स्कूल मनमानी फ़ीस बढ़ाते थे. हमने ये सब ठीक किया.' इसके आगे केजरीवाल ने दलील दी ‘आपके समय 10 साल केंद्र में आपकी अपनी सरकार और अपने एलजी थे. मैं चैलेंज करता हूँ एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो.’
पूर्ण राज्य की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के साथ टकराव के आरोप के जवाब में केजरीवाल ने एक दूसरे ट्वीट में पुढुचेरी का उदाहरण देते हुये दीक्षित से कहा ‘कृपया आप पुदुचेरी के अपने मुख्यमंत्री से बात कर यह ज्ञान उन्हें भी दीजिये.’
इसके अलावा आप नेता सौरभ भारद्वाज के एक और ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया जिसमें शीला दीक्षित की पूर्व दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा गया था कि 'आपके 15 सालों के लगातार शासन के बाद दिल्ली की जनता इतनी संतुष्ट हुई कि आपको एक भी सीट नहीं दी.'