Arvind Kejriwal ने Punjab में किए ये 10 वादे, शुरू किया डोर टू डोर कैम्पेन
Punjab Election: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दी है. वहीं केजरीवाल ने सूबे के विकास के लिए 10 गारंटी दी.
Punjab Election 2022: पंजाब (Punjab) में आगामी विधानसभा चुनाव (Election) में पार्टी की जीत के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दो दिनों के पंजाब दौरे पर हैं. आज चंडीगढ़ पंहुचकर अरविंद केजरीवाल ने पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की और इसके बाद डोर टू डोर कैम्पेन की भी शुरूआत की. चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग बहुत खुश है कि अब उनको बदलाव का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि 1966 से आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. केजरीवाल ने तंज कसते हुये कहा कि इन दोनों ने पार्टनरशिप में राज किया, चाहे किसी की भी सरकार थी, दोनों एक दूसरे पर कोई एक्शन नहीं लिया दोनों ने लूटा है.
पंजाब के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी
1- ऐसा पंजाब बनाएंगे की जो बच्चे कनाडा चले गए हैं वो वापस आएंगे.
2. पंजाब को नशा मुक्त करेंगे. शांति और भाईचारा कायम करेंगे
3. पंजाब में शांति व्यवस्था लाएंगे. सभी ग्रंथों की बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे.
4. पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
5. अब टीचर क्लासरूम में पढ़ाएंगे धरने नहीं देंगे.
आज पंजाब की खरड़ विधानसभा में घर-घर जाकर प्रचार किया। पंजाब के लोग खुद बता रहे हैं कि इन पुरानी पार्टियों ने सब कुछ लूट लिया। इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है। pic.twitter.com/kYW1jFmH4i
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2022
6. 16 हज़ार मोहल्ला क्लिनिक बनेगा. हर पंजाब वासियों को मुफ्त इलाज.
7. दिल्ली की तरह मुफ़्त और 24 घंटे बिजली देंगे.
8. हर 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये.
9. खेती के मसले हल करेंगे.
10. व्यपारियों और उद्योगपतियों पर रेड राज बंद करेंगे.
टिकट बेचने के आरोप को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1947 से लेकर अब तक की सबसे ईमानदार पार्टी AAP है. एक भी टिकट नहीं बेची. अगर कोई साबित कर दे कि टिकट बेची तो बेचने और खरीदने वाले को तुरंत पार्टी से निकालूंगा. यही नहीं उनका जहन्नुम तक पीछा नहीं छोडूंगा. जब अरविंद केजरीवाल से ये सवाल पूछा गया कि क्या संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने से उनको नुक़सान होगा तो इस पर केजरीवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा अलग से लड़ता है, तो बिल्कुल AAP का कुछ वोट कटेगा.
अरविंद केजरीवाल के साथ डोर टू डोर कैम्पेन में उनके साथ पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान भी मौजूद रहे. डोर टू डोर कैम्पेन के लिये केजरीवाल चंडीगढ़ के खानपुर गांव के खरड़ विधानसभा में पहुंचे. इस दौरान वह अपने उम्मीदवार अनमोल गगन मान के लिए वोट मांगते नज़र आए. अपने डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान अरविंद केजरीवाल घर-घर जाकर लोगों को पंजाब के लिये आम आदमी पार्टी की गारंटी बताते नज़र आये.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं की जा सकती, वहां आम आदमी की सुरक्षा पंजाब की सरकार कैसे कर सकती है. आम आदमी भी यहां सुरक्षित नहीं है. हम वादा करते हैं कि अगर हम सत्ता में आए, तो हम आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.