Arvind Kejriwal Tweet On Jail Minister: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं तो पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल का 10 साल पुराना अचानक से चर्चा में आ गया है. बीजेपी ने इस ट्वीट को खोद निकाला है और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है.
अरविंद केजरीवाल ने 2013 में एक ट्विटर पोस्ट में सवाल किया था कि क्या मंत्रियों को भ्रष्टाचार के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें जेल भेज देना चाहिए. अब 2023 में, दस साल बाद आप के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल पहुंच चुके हैं. मंगलवार (28 फरवरी) को सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
'आप' ने दूसरा ऑप्शन चुना- बीजेपी
दोनों मंत्रियों के जेल जाने पर बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, आप ने दूसरा ऑप्शन चुना- भ्रष्टाचार के लिए जेल जाना.
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को 8 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिनों की हिरासत में भेजा है. मंगलवार को सिसोदिया ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, सत्येंद्र जैन ने कई महीने की गिरफ्तारी के बाद अपना इस्तीफा सौंपा. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मई 2022 से जेल में बंद हैं.
वायरल हुआ था जैन का जेल वाला वीडियो
जेल में रहने के दौरान जैन उस समय विवादों में आ गए थे जब जेल की सेल के अंदर का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह सेल के अंदर मसाज लेते नजर आए थे. जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था.
मालवीय का केजरीवाल पर मंत्रियों को फंसाने का आरोप
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने 'घोटालों' के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया और कहा, केजरीवाल ने अपने मंत्रियों से अवैध काम करवाए ताकि वे जेल जाएं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मनीष सिसोदिया की जेल आप कार्यकर्ताओं के लिए आंख खोलने वाली होनी चाहिए. केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है, लेकिन वह अपने मंत्रियों से अवैध काम करवाते हैं ताकि जब कानून के शिकंजे में आकर वे जेल जाएं. वह सत्येंद्र को नहीं बचा सके और अब सिसोदिया धूल खा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी उन पर आती है.'
यह भी पढ़ें
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में नए मंत्रियों की नियुक्ति में लग सकता है समय, यहां अटक रही है बात