Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बुधवार (16 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बैठक की. 


मीटिंग को लेकर कयास लगाए जाने लगे कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (AAP) साथ आ सकती है. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बैठक में गठबंधन को लेकर बात नहीं हुई. इस बयान पर आप ने पलटवार किया है. 


आप ने क्या कहा?
एबीपी न्यूज को आप के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने कहा कि हमने कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का बयान मीडिया में देखा. कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर लिया है तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(इंडिया) की मीटिंग में जाने का कोई मतलब नहीं है. इस पर अंतिम फैसला पार्टी की टॉप लीडरशीप करेगी. 


दरअसल, 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी. कांग्रेस और आप इस गठबंधन का हिस्सा है. ये सभी दल बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट हुए हैं. इससे पहले विपक्षी पार्टियों की मीटिंग पटना और बेंगलुरु में हो चुकी है. 


अनिल चौधरी ने क्या कहा?
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''बैठक में आप से गठबंधन पर बात नहीं हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और अरविंद केजरीवाल अगला विधानसभा चुनाव हारेंगे.'' 


मीटिंग में राहुल गांधी ने क्या कहा?
एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेताओं को पार्टी लाइन के तहत बयान देने की नसीहत दी. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस का स्टैंड सैद्धांतिक था. 


ये भी पढ़ें- AAP से गठबंधन पर क्या है कांग्रेस का प्लान? दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने दिया अहम बयान