‘पिछले दरवाजे से सोनिया गांधी को PM बनवाना चाहती है BJP’- गुजरात में केजरीवाल का बड़ा हमला
Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी को पीएम बनवाना चाहती है.
Arvind Kejriwal Attack on BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इन दिनों गुजरात के दौरे (Gujarat Visit) पर बार-बार जा रहे हैं. उन्होंने गुजरात में होने वाले विधानसभा के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आज अहमदाबाद (Ahmadabad) में केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी (BJP) पर बहुत बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को प्रधानमंत्री बनवाना चाह रही है.
दरअसल अहमदाबाद में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि क्या मेधा पाटकर आम आदमी पार्टी की सीएम कैंडिडेट होंगी? इस पर मेरा जवाब है कि मैंने भी सुना है कि मोदी जी बैकडोर से सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है और उनके सवाल लेना बंद करो.
केजरीवाल ने किए ये वादें-
- हमारा कोई भी मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक या कोई भी विधायक, हमारा कोई सांसद या किसी किसी और का भी सांसद हो, किसी को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे. भ्रष्टाचार किया तो जेल भेजेंगे.
- गुजरात की जनता का पैसा गुजरात के विकास पर खर्च होगा.
- आप की सरकार बनने पर हर किसी व्यक्ति का हर काम सरकार में बिना रिश्वत के किया जाएगा.
- ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपको काम करवाने के लिए जाना नहीं पड़ेगा. सरकार आपके घर आएगी. दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी योजना लागू है.
- नेताओं मंत्रियों विधायकों के सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे. जहरीली शराब बिक रही है.
- पेपर लीक बंद होंगे, पिछले पेपर लीक मामले खोले जाएंगे और दोषियों को जेल में डालेंगे.
- इन लोगों के कार्यकाल में हुए सभी बड़े घोटालों की जांच होगी. लूटा हुआ पैसा रिकवर किया जाएगा और उस पैसे से आपके स्कूल-अस्पताल बनेंगे और बिजली-सड़क पर काम करेंगे.
गुजरात में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात (Gujarat) में घूम रहा हूं और जनता से मिल रहा हूं. वकीलों, ऑटो ड्राइवर, किसानों और व्यापारियों ने कहा है कि यहां बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है. लोगों को किसी भी सरकारी विभाग में काम करवाना है तो पैसे देने पड़ते हैं. इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो तो डराने और धमकाने पहुंच जाते हैं. व्यापारियों और उद्योगपतियों को रेड की धमकी देते हैं और कहते हैं तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे.चारों तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है. उन्होंने कहा कि आज हम गारंटी देते हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देंगे.
ये भी पढ़ें: गुजरात की जनता को अरविंद केजरीवाल ने दी पांच गारंटियां, कहा- आम आदमी पार्टी आ रही है...