अब BJP के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में करेंगे रोड शो
Gujarat Assembly Election 2022: इस रोड शो को आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा नाम दिया है. करीबन डेढ़ किलोमीटर लंबा ये रोड शो अहमदाबाद के पूर्वी इलाके स्थित निकोल खोडियार माता मंदिर से शुरू होगा.
![अब BJP के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में करेंगे रोड शो Arvind kejriwal and bhagwant mann gujarat visit hold roadshow in Ahmedabad ANN अब BJP के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में करेंगे रोड शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/30f496c72e0a424598056dfdb1511074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. 02 अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी. 02 अप्रैल को पहले सुबह 10 बजे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम जाएंगे. इसके बाद शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो होगा.
इस रोड शो को आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा नाम दिया है. करीबन डेढ़ किलोमीटर लंबा ये रोड शो अहमदाबाद के पूर्वी इलाके स्थित निकोल खोडियार माता मंदिर से शुरू होगा. ये इलाका बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इसलिए आम आदमी पार्टी के गुजरात नेता इसुदान गढवी, अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर काफी चितिंत भी हैं.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आप नेता इसुदान गढवी बोले
पार्टी नेताओं की ये चिंता इसलिए भी बढ़ी हुई है, क्योंकि अभी हाल ही में दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी अरविंद केजरीवाल के घर के गेट तक पंहुच गए और फिर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी ये आरोप बीजेपी पर लगा रही है, यही वजह है कि आप के गुजरात नेता इसुदान गढवी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "ये कुछ भी कर सकते हैं. ये तिरंगा यात्रा में भी गड़बड़ी कर सकते हैं. ये डर गए हैं, इसलिए केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं. हमें यहां अहमदाबाद में भी डर है कि कहीं बीजेपी के ये गुंडे अरविंद केजरीवाल पर हमला ना कर दें, इसी डर से हमारे गुजरात चुनाव प्रभारी गुलाब सिंह पुलिस कमिश्नर से मिलने भी गए."
अहमदाबाद में केजरीवाल-मान के पोस्टर लगाए गए हैं
रोड शो के लिए आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब तैयरियां भी की है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस रोड शो में शामिल हो सके, इसके लिए अहमदाबाद में हर जगह भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. पंजाब में पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी जोश भी नजर आया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दो बड़े नेता रोड शो कर रहे हैं, तो उसका असर लोगों के बीच जरूर पड़ेगा.
गुजरात चुनाव को लेकर पार्टी का शंखनाद माना जा रहा
इस रोड शो के बाद 3 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे अरविंद केजरीवाल स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन के लिए भी जाएंगे और उसके बाद गुजरात से जुड़े कई पार्टी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. अरविंद केजरीवाल का गुजरात का ये दो दिन का दौरा और भगवंत मान के साथ बड़ा रोड शो एक तरह से इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का शंखनाद माना जा रहा है. पार्टी नेताओं की मानें तो दो मुख्यमंत्री के एक साथ इस रोड शो में शामिल होने से कार्यकर्ताओं का हौसला तो बढ़ेगा ही साथ ही गुजरात के लोगों के बीच एक बड़ा संदेश भी जाएगा कि आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से इस बार गुजरात का चुनाव लड़ने जा रही है.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने?
Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)