नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार अवैध घुसपैठियों के खिलाफ है. जबकि केजरीवाल और कांग्रेस अवैध घुसपैठियों के पक्ष में काम कर रहे हैं. प्रकाश जावड़ेकर का यह बयान उस दौरान आया जब पूरी दिल्ली में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर प्रदर्शन चल रहा था.
गौरतलब है कि बीजेपी इन दिनों पूरे देश मे सिटीजेनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर जनजागरण कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के जरिये स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग, स्थानीय लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा राष्ट्रवाद बनाम अराजकतावाद को हमें समझना भी चाहिए और लोगों को बताना भी चाहिए. अभी यह सीएए बिल पास हुआ. लेकिन हमारे भी कार्यकर्ताओं के मन में आशंका होगी कि यह क्या है. मैं साफ कहना चाहता हू कि यह कुछ नहीं है. यह एक वाक्य में बताऊं तो अवैध विदेशी घुसपैठियों के लिए है. यह अवैध घुसपैठियों को रोकने वाला कानून है. दुनिया का कोई भी देश अवैध घुसपैठियों को शरण नहीं देता. अवैध घुसपैठियों को संरक्षण नहीं देता.
हमारी सरकार अवैध घुसपैठियों के विरोध में है और केजरीवाल और कांग्रेस अवैध घुसपैठियों के पक्ष में हैं. भारत जब आजाद हुआ तो हमारी सीमा से सटे हुए 3 देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश थे. जो हमारी सीमा से सटे हुए हैं वह इस्लामिक देश है. हम सब धर्मों की इज्जत करते हैं. लेकिन इन 3 देशों में जो हिंदू माइनॉरिटी थे उनकी तादाद बहुत कम हो गई है. इसलिए इस कानून को लाने की जरूरत पड़ी. इससे भारत के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ता.