नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के सभी पार्टी विधायकों की तत्काल बैठक बुला रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह से मौजपुर, बाबरपुर और जाफराबाद इलाके में पथराव की घटना रूक-रूक कर सामने आई हैं. एक ट्वीट में, अरविंद केजरीवाल ने सभी से हिंसा से दूर करने का आग्रह किया है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली के कुछ हिस्सों में बहुत ही चिंताजनक स्थिति है. हम सब मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं फिर से सभी से हिंसा से दूर रहने का आग्रह करता हूं." अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कुछ समय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों के सभी विधायकों (सभी दलों के) के साथ बैठक करूंगा.''
खबरों के मुताबिक सुबह 10.30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक होगी. केजरीवाल के ट्वीट के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया. मिश्रा ने लिखा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी आप आज मीटिंग कर रहे हैं, तीन बातों का ध्यान रखिये-
1. अपील कीजिये - शाहीन बाग, जाफराबाद, चांद बाग समेत दिल्ली की सारी सड़के खाली हो
2. CAA विरोधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में नहीं आना चाहिए
3. गोलियां चलाने वाले शाहरुख के खिलाफ जरूर बोलिये.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन भी हिंसा जारी है. दिल्ली में कल हुई हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की जान चली गई. आज सुबह मौजपुर में पथराव हुआ और उसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से आगजनी की गई. इन इलाकों में कल भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं. हिंसा को देखते हुए आज दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में हिंसा के बाद कई इलाकों में धारा 144 लागू, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद