Delhi Assembly Polls: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुफिया एजेंसियों की ओर से उनके खिलाफ संभावित खतरे की रिपोर्ट के बाद बुधवार (15 जनवरी) को मीडिया से बातचीत में कहा 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.' ये बयान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले दिया. इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने चुनावों से पहले केजरीवाल पर हमले की आशंका जताई थी.


इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. बता दें कि ये मामला दिल्ली की 2021-22 की रद्द की गई शराब नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. गौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में केजरीवाल और अगस्त में सिसोदिया को इस मामले में नियमित जमानत पर रिहा कर दिया था. इस ताजा घटनाक्रम में अदालत ने PMLA अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया को तब तक टाल दिया था जब तक कि अभियोजन के लिए विशेष मंजूरी नहीं मिल जाती.


भाजपा ने केजरीवाल पर सधा निशाना 


इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "जब पूरी दुनिया कोविड-19 से जूझ रही थी और लोग दवाएं मांग रहे थे तब अरविंद केजरीवाल नई शराब नीति बना रहे थे. वे दिल्लीवासियों के लिए दवाएं या घर मुहैया कराने के बजाय 'शीश महल' बनाने में व्यस्त थे. ये दिल्ली के लोगों के साथ एक बड़ा अन्याय था."


शराब घोटाले से जुड़े इस मामले में ये कदम चुनाव से ठीक पहले आया है जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है. केजरीवाल के खिलाफ सुरक्षा चिंताओं के साथ-साथ कानूनी मामलों ने उनकी पार्टी और उनके समर्थकों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. 


ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बारिश, यूपी में घना कोहरा, राजस्थान में ओले, ये रहा उत्तर भारत के मौसम का ताज़ा अपडेट