नई दिल्ली: साल 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाईफाई देने की घोषणा की थी. अब जब चुनाव करीब हैं तो दिल्ली सरकार अपने इस वादे को पूरा करने की बात कर रही है. गुरुवार को हुई कैबिनेट में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में फ्री वाईफाई के लिए हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे इसके अलावा एक लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरा और लगाए जाएंगे. अगले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी सरकार ज्यादा से ज्यादा अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने में जुट गई है.
दिल्ली सरकार के फैसले
-दिल्ली में अभी लग रहे 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी के कैमरे के आलावा और 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
-हर विधानसभा में चार हजार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
-इसके अलावा पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई के लिए 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.
-फ्री वाईफाई के तहत हर किसी को 15 जीबी डाटा हर महीने फ्री मिलेगा.
-वहीं 4 हजार फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट दिल्ली के बस स्टॉप पर लगेंगे और बाकी के अलग अलग विधानसभा में लगाए जाएंगे.
आम आदमी पार्टी सरकार का कहना है कि ये बड़ी घोषणा उन्होंने अपने चुनाव के दौरान की थी और लोगों ने इस पर अपना वोट उनको दिया था. सरकार के इन फैसलों की घोषणा करने खुद सीएम अरविंद केजरीवाल करने आए थे. इन दोनों फैसलों को लागू करने में तकरीबन चार महीने का वक्त लग सकता है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक कैबिनेट फैसले के बाद टेंडरिंग और बाकी प्रक्रिया में कुछ महीनों का वक्त लग सकता है. वहीं इसे पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत किया जाएगा और दिल्ली सरकार इसके लिए हर साल 100 करोड़ रुपये देगी.
लेकिन जब केजरीवाल से पूछा गया कि आज जब लगभग हर मोबाइल कंपनी डाटा बहुत सस्ता या अनलिमिटेड दे रही है तो ऐसे में 15 जीबी डाटा कितना लोगो के काम आयेगा. इस बात को सीएम केजरीवाल भी मानते हैं लेकिन उनका कहना है कि इसे कई गरीब लोगो और छात्रों को फायदा मिलेगा.