नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगने का नया सिलसिला शुरू किया है इस क्रम में उन्होंने अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल से भी माफी मांगी है.
इस मामले को खत्म करने के लिए नितिन गडकरी और अरविंद केजरीवाल एक ज्वाइंट एप्लीकेशन दिल्ली पटियाला कोर्ट में सबमिट की है. इसमें नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल की माफी को स्वीकार करते हुए केस को वापस लेने की अर्जी दी है. अब कोर्ट के मुहर के बाद ये केस खत्म हो जाएगा.
केजरीवाल ने नितिन गडकरी पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए थे, जिससे खफा नितिन गडकरी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था.
ग़ौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी, जिसे लेकर पार्टी की पंजाब यूनिट में बवाल खड़ा हो गया था.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि गडकरी ने 2014 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था. याचिका के मुताबिक, 31 जनवरी 2014 को केजरीवाल ने जानबूझ कर भारत के सबसे भ्रष्ट लोगों की एक सूची जारी की थी और उसमें गडकरी का अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना तरीके से उल्लेख किया.