Arvind Kejriwal Arrest Live: 'PM नरेंद्र मोदी कर रहे तानाशाही', गोपाल राय का आरोप- विपक्ष को खत्म करने के हो रहे प्रयास
Arvind Kejriwal ED Arrest Updates: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप विधायकों और पार्षदों की बैठक करेगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
LIVE
Background
Arvind Kejriwal ED Arrest Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया. केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहने वाले हैं, जहां जांच एजेंसी उनसे शराब नीति मामले में पूछताछ करने वाली है. गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. बीजेपी इसे लेकर उन पर लगातार हमला भी बोल रही है.
अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से एक संदेश भेजा है, जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा. इसमें केजरीवाल ने कहा, "अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरी जिंदगी का हर क्षण देश की सेवा को समर्पित है. मेरे खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है. ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई, बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपने वादे पूरे करूंगा. साथ मिलकर, हमें भारत को एक महान देश, सबसे मजबूत और दुनिया का शीर्ष देश बनाना है."
बीजेपी ने गिरफ्तारी के बावजूद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने की आलोचना की है. पार्टी ने कहा कि यह देश की राजनीतिक यात्रा का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षण और सबसे निम्न स्तर की राजनीति है. आप नेताओं द्वारा अपने पार्टी प्रमुख का जोरदार तरीके से बचाव करने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया कि वे अब मुख्यमंत्री बनने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं लेकिन उनकी (केजरीवाल की) पत्नी भी अब इस दौड़ में शामिल हो गई हैं.
वहीं, ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए शनिवार को केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, अदालत ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अदालत के सूत्रों ने बताया कि याचिका पर 27 मार्च से पहले सुनवाई होने की संभावना नहीं है, क्योंकि होली के कारण अदालत बंद है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल की कानूनी टीम रविवार को सुनवाई का अनुरोध कर सकती है.
Arvind Kejriwal Arrest Live: केजरीवाल का गिरफ्तार होना दिल्ली के लोगों के लिए जश्न का माहोल- मनोज तिवारी
दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से जल मंत्री को दिये गये उनके निर्देश को पहले से लिखी कहानी करार दिया. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी को दिल्ली के लोगों के लिए जश्न का कारण बताया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में एक अपराधी (आरोपी) है और उसका हवाला देकर आज एक कहानी लिखी गयी कि दिल्ली में पानी और सीवर से जुड़ी सुविधाएं अव्यवस्थित हैं.’’
Arvind Kejriwal Arrest Live: अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए- चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार
दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा, "कानून सबके लिए बराबर है. उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) नौ बार समन किया गया. उन पर लगे आरोपों के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."
Arvind Kejriwal Arrest Live: अरविंद केजरीवाल कभी भी नेक इंसान नहीं थे- नित्यानंद राय
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "अरविंद केजरीवाल कभी भी नेक इंसान नहीं थे. अब जो भी भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा."
Arvind Kejriwal Arrest Live: AAP ने किया है घोटाला- स्मृति ईराना का आरोप
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार (24 मार्च, 2024) को आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि आप ने घोटाला किया है. चुनाव में आप ने पैसे का गलत इस्तेमाल किया है और यही वजह है कि आप के नेता मनीष सिसोदिया जेल में है.
Arvind Kejriwal Arrest Live: चुनाव के बाद ये लोग कुछ भी कर सकते हैं- BJP को लेकर आशंका जताते हुए बोले गोपाल राय
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही कर रहे हैं. 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे इंडिया गठबंधन की महारैली होगी. जो लोग संविधान से मोहब्ब्त करते हैं, उनको इस बात से नफरत है. देश के पीएम केंद्रीय एजेंसी (ईडी) का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. पूरे विपक्ष को खत्म करने और खरीदने की कोशिश हो रही है. इंडिया गठबंधन के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. आप के कार्यलय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आप कार्यकर्ताओं के साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया जा रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा चोरी हो रही है. कांग्रेस पार्टी का खाता सील कर दिया गया और यही वजह है कि कांग्रेस प्रचार नहीं कर सकती है. अगर आज मुख्यमंत्री गिरफ्तार किया जा सकता है तब चुनाव के बाद ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.