Arvind Kejriwal Arrest Live: 'PM नरेंद्र मोदी कर रहे तानाशाही', गोपाल राय का आरोप- विपक्ष को खत्म करने के हो रहे प्रयास
Arvind Kejriwal ED Arrest Updates: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप विधायकों और पार्षदों की बैठक करेगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से जल मंत्री को दिये गये उनके निर्देश को पहले से लिखी कहानी करार दिया. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी को दिल्ली के लोगों के लिए जश्न का कारण बताया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में एक अपराधी (आरोपी) है और उसका हवाला देकर आज एक कहानी लिखी गयी कि दिल्ली में पानी और सीवर से जुड़ी सुविधाएं अव्यवस्थित हैं.’’
दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा, "कानून सबके लिए बराबर है. उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) नौ बार समन किया गया. उन पर लगे आरोपों के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "अरविंद केजरीवाल कभी भी नेक इंसान नहीं थे. अब जो भी भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार (24 मार्च, 2024) को आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि आप ने घोटाला किया है. चुनाव में आप ने पैसे का गलत इस्तेमाल किया है और यही वजह है कि आप के नेता मनीष सिसोदिया जेल में है.
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही कर रहे हैं. 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे इंडिया गठबंधन की महारैली होगी. जो लोग संविधान से मोहब्ब्त करते हैं, उनको इस बात से नफरत है. देश के पीएम केंद्रीय एजेंसी (ईडी) का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. पूरे विपक्ष को खत्म करने और खरीदने की कोशिश हो रही है. इंडिया गठबंधन के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. आप के कार्यलय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आप कार्यकर्ताओं के साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया जा रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा चोरी हो रही है. कांग्रेस पार्टी का खाता सील कर दिया गया और यही वजह है कि कांग्रेस प्रचार नहीं कर सकती है. अगर आज मुख्यमंत्री गिरफ्तार किया जा सकता है तब चुनाव के बाद ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप ने आरोप लगाया कि देश में विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. रविवार को इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने बताया कि 31 मार्च, 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठजोड़ इंडिया की महारैली का आयोजन होगा, जबकि कांग्रेस ने इसे समर्थन देते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए वह आप के साथ है.
सूत्रों के मुताबिक, कल करीब साढ़े 3 घंटे अरविंद केजरीवाल से पूछताछ हुई. इस दौरान विजय नायर, शरद रेड्डी, बुची बाबू, अभिषेक बोनपिल्लई, मगुंटा श्रीनिवाससुलु और के कविता से जुड़े सवाल किए गए. यह भी बताया गया कि केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे. ज्यादातर सवालों का जवाब उन्होंने न में दिया. आगे ईडी के अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने को कहा तब भी सीएम केजरीवाल ने सहयोग नहीं किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप के कुछ नेताओं की ओर से दावा किया गया कि सीएम जेल से सरकार चलाएंगे. रविवार को आप के इस बयान को लेकर बीजेपी के मनोज तिवारी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा- जेल से गैंग चलते हैं. सरकारें वहां से नहीं चलती हैं. सीएम केजरीवाल ने जो किया है, वह उसे ही भर रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप ने बीजेपी को घेरा है. रविवार को आप की ओर से कहा गया कि किस तरह से भाजपा ने चोरी छिपे इलेक्टोरल बॉन्ड के पर्दे के पीछे छिपकर शरद चंद रेड्डी से सात करोड़ रुपए का चंदा लिया. ऐसे में हम भाजपा से तीन सवाल करते हैं. 1- भाजपा शरद चंद्र रेड्डी को भाजपा कैसे जानती है? दोनों के बीच कब संपर्क हुआ और दोनों में क्या बात हुई? बीजेपी बताए कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? 2- भाजपा ने उसकी कंपनी से सात करोड़ रुपए क्यों लिए? 3- भाजपा ने इस बारे में जनता को क्यों नहीं बताया?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के बाद इंडिया गठबंधन भी एक्टिव नजर आ रहा है. रविवार (24 मार्च, 2024) को विपक्षी गठजोड़ की ओर से देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे की जाने वाली इस पीसी के दौरान इंडिया के बड़े नेता बीजेपी, एनडीए और पीएम नरेंद्र मोदी को घेर सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार (24 मार्च, 2024) को आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता और समर्थक.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है. रविवार (24 मार्च, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जल मंत्री आतिशी ने दावा किया कि आप संयोजक की तरफ से वह दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहती हैं कि चाहे दिल्ली के सीएम गिरफ्तार कर लिए गए हों पर दिल्लावासियों का कोई भी काम नहीं रुकेगा. उन लोगों का काम होता रहेगा.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से दिल्ली के सीएम ने आतिशी को आदेश भेजे, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए पीसी के दौरान कहा- कल जब यह कागज उनके निर्देशों के साथ मेरे पास आया, तब मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मैंने सोचा कि कौन इतनी विकट परिस्थितियों में अपने बारे में न सोचकर दिल्ली के बारे में सोच रहा है. वह निजी तकलीफ को न सोचकर दिल्ली की छोटी-छोटी समस्याओं (पानी और सीवर आदि के संदर्भ में) के बारे में सोच रहे हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली की दो करोड़ जनता को परिवार मानते हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा है कि दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने बार-बार समन का जवाब न देकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया. सरमा ने कहा कि यह राजनीतिक सहानुभूति हासिल करने का उनका एक हथकंडा हो सकता है. असम के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जब कोई व्यक्ति ईडी के नौ समन को नजरअंदाज कर चुका हो तो इससे गिरफ्तारी के लिए जानबूझकर आमंत्रित किए जाने का संकेत मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल शुरुआती समन का पालन कर लेते तो हो सकता था कि उनकी गिरफ्तारी टल जाती.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपील की थी कि उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी और अवैध है. उन्होंने यहां तक कहा कि 28 मार्च तक ईडी को दी गई उनकी हिरासत भी गैरकानूनी है और उन्हें तुरंत राहत दी जानी चाहिए. दिल्ली हाई कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है और किसी भी आदेश पर रोक नहीं लगाई है.
पात्रा ने आगे कहा कि सभी दस्तावेजों और सबूतों को देखने के बाद अदालत का मानना है कि जो कुछ भी हुआ वह बिल्कुल कानून के मुताबिक है. दो दिन पहले उन्होंने आधी रात को इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की कोशिश की. मगर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका भी वापस लेनी पड़ी.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा है कि अगर आप अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में सोचेंगे तो आपको एक कहानी याद आएगी जिसका टाइटल होगा 'एक सफर स्वराज से शराब तक'. अरविंद केजरीवाल को केवल इस बात की चिंता है कि वह कितनी जल्दी फिर से 'राजमहल' में रहना शुरू कर दें. सुनीता केजरीवाल ने कल सीएम की कुर्सी पर बैठकर इंटरव्यू दिया, उन्हें भी शर्म नहीं आई.
तिवारी ने आगे कहा कि देश में चर्चा चल रही है कि ईडी और सीबीआई अच्छा काम कर रही है. कुछ भ्रष्ट लोग उन्हें बुरा भला कहते हैं. 2014 से पहले ईडी और सीबीआई इस तरह काम नहीं करती थी, क्योंकि 2014 से पहले, कांग्रेस सरकार ने एजेंसियों को वह शक्ति नहीं दी थी. उन्हें पार्टी के भीतर ही भ्रष्टाचार की रक्षा करनी थी. 2014 के बाद, सरकार बदल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. चाहे कोई भी एजेंसी हो, उन्हें खुली छूट दे दी गई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं ने आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंच गए हैं और उन्होंने AAP नेताओं को वहां से जाने को कहा है. सीएम को 21 मार्च को शराब नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से पहला आदेश जारी किया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. केजरीवाल की तरफ से जल विभाग को लेकर आदेश जारी किया गया है. रविवार (24 मार्च) सुबह 10 बजे जल मंत्री आतिशी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं.
बैकग्राउंड
Arvind Kejriwal ED Arrest Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया. केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहने वाले हैं, जहां जांच एजेंसी उनसे शराब नीति मामले में पूछताछ करने वाली है. गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. बीजेपी इसे लेकर उन पर लगातार हमला भी बोल रही है.
अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से एक संदेश भेजा है, जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा. इसमें केजरीवाल ने कहा, "अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरी जिंदगी का हर क्षण देश की सेवा को समर्पित है. मेरे खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है. ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई, बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपने वादे पूरे करूंगा. साथ मिलकर, हमें भारत को एक महान देश, सबसे मजबूत और दुनिया का शीर्ष देश बनाना है."
बीजेपी ने गिरफ्तारी के बावजूद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने की आलोचना की है. पार्टी ने कहा कि यह देश की राजनीतिक यात्रा का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षण और सबसे निम्न स्तर की राजनीति है. आप नेताओं द्वारा अपने पार्टी प्रमुख का जोरदार तरीके से बचाव करने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया कि वे अब मुख्यमंत्री बनने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं लेकिन उनकी (केजरीवाल की) पत्नी भी अब इस दौड़ में शामिल हो गई हैं.
वहीं, ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए शनिवार को केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, अदालत ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अदालत के सूत्रों ने बताया कि याचिका पर 27 मार्च से पहले सुनवाई होने की संभावना नहीं है, क्योंकि होली के कारण अदालत बंद है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल की कानूनी टीम रविवार को सुनवाई का अनुरोध कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -