Arvind Kejriwal News Highlights: 'बंदर घुड़की से नहीं डरने वाले हम', जेल से छूट बोले AAP के संजय सिंह- क्या PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से नहीं हो सकती पूछताछ?
Arvind Kejriwal News Highlights: आप का दावा है कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन घटा है, जबकि बीजेपी ने कटाक्ष किया- 12 दिनों से वह झूठ नहीं बोल पा रहे, इसलिए उन्हें भूख नहीं लग रही है.
LIVE
Background
Arvind Kejriwal News Highlights: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार (तीन अप्रैल, 2024) को हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा.
सुनवाई के दौरान अभिषेक सिंघवी बोले कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के तुरंत बाद दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी रोकने और उनकी राजनीतिक पार्टी को कमजोर करने के लिए थी. यह दिखाने के लिए कोई सामग्री नहीं है कि अपराध की कमाई सीएम अरविंद केजरीवाल के पास है.
दूसरी ओर एएसजी राजू ने बताया कि ईडी की जांच शुरुआती चरण में है और अरविंद केजरीवाल की ओर से दायर याचिका को खारिज करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि अगर राजनीति में शामिल किसी आरोपी व्यक्ति को चुनाव के दौरान गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए तो यह एक फर्जी तर्क होगा. मान लीजिए कि कोई राजनीतिक व्यक्ति चुनाव से दो दिन पहले हत्या कर देता है तो इसका मतलब है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता? अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जेल में डाला जाना चाहिए.
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें 28 मार्च और फिर एक अप्रैल तक ईडी हिरासत में भेज दिया गया. आगे कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कार्ड सेक्शन में पढ़िए पल-पल के ताजा अपडेट्सः
Arvind Kejriwal News LIVE: आप मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से क्या कुछ बोले संजय सिंह? सुनिए पूरी स्पीच
जेल के ताले टूट गए! संजय सिंह छूट गए! 🔥🔥 AAP मुख्यालय से वरिष्ठ नेता @SanjayAzadSln की क्रांतिकारी स्पीच l LIVE #SanjaySinghIsBack https://t.co/JYqqyr8wRL
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024
Arvind Kejriwal News LIVE: जब केजरीवाल की पत्नी से मिले संजय सिंह तो ऐसा रहा रिएक्शन
‘आप’ के शेर @SanjayAzadSln जी ने जेल से बाहर निकलने ही दिल्ली के बेटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी Smt. @KejriwalSunita जी से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया ‼️#SanjaySinghIsBack pic.twitter.com/wplCVJAdUN
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024
Arvind Kejriwal News LIVE: किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं हम- संजय सिंह
आप के सांसद संजय सिंह ने बुधवार रात को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कहा- बीजेपी की तानाशाही का जो मुकाबला कर रहा है, उन सभी को बधाई और नमन...देश के तानाशाह तक अगर मेरी आवाज पंहुच रही है तो मैं कहूँगा कि हम आंदोलन से पैदा हुए लोग हैं. किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं.
Arvind Kejriwal News LIVE: केजरीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद अब दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं, जहां वह दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भेंट करेंगे.
जेल से बाहर आए संजय सिंह, बोली आप- शेर की दहाड़, फिर एक बार
शेर की दहाड़, फिर एक बार 🔥#SanjaySinghIsBack pic.twitter.com/spalATRIf7
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024