Arvind Kejriwal Arrest: 2 महीने में दो सीएम गिरफ्तार, जानिए कौन हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को अरेस्ट करने वाले कपिल राज
Delhi CM Arrested: अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने वाले कपिल राज इस समय कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे हैं. झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और विधायक नकद घोटाला सहित कई केस उनके पास हैं.
ED Arrest Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (21 मार्च) रात ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उनको कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बीती रात अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंची ईडी की टीम की अगुवाई एक जॉइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी कपिल राज कर रहे थे. कपिल राज शराब घोटाले मामले के जांच अधिकारी भी हैं. केजरीवाल को गिरफ्तार करने से पहले उन्होंने घर पर भी उनसे कई सवाल पूछे. आखिर कौन हैं कपिल राज जिन्होंने दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया.
रांची जोन के प्रमुख हैं कपिल राज
कपिल राज फिलहाल ईडी के रांची जोन के चीफ हैं. वह 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. सितंबर 2023 में उन्हें ईडी का अडिशनल डायरेक्टर बनाया गया था. फिलहाल उनको दिसंबर 2024 तक के लिए रांची जोन का चीफ बनाया गया है. वह पूर्व में पश्चिम बंगाल में भी तैनात रह चुके हैं.
हेमंत सोरेन को भी किया था अरेस्ट
कपिल राज ने सिर्फ दिल्ली के सीएम को ही नहीं, बल्कि दो महीने पहले झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अन्य के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने यह एफआईआर दिल्ली स्थित उनके घर पर छापेमारी के खिलाफ कराई थी.
कई बड़े मामलों की कर रहे हैं जांच
कपिल राज इस समय कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे हैं. झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और विधायक नकद घोटाला सहित कई और मामलों की जांच उनकी अगुवाई में ही हो रही है. उनके काम को देखते हुए पिछले दिनों ही इन्हें मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ईडी सेक्शन की ओर से 1 साल का डेप्युटेशन मिला था.
ये भी पढ़ें