Arvind Kejriwal Arrested: क्यों केजरीवाल की रिमांड जरूरी? कोर्ट में ईडी ने गिनाई ये 7 बड़ी वजहें, विरोध में सिंघवी ने दिए कौन से तर्क, जानें
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग करते हुए ईडी ने कहा कि उनसे पूछताछ जरूरी है.
![Arvind Kejriwal Arrested: क्यों केजरीवाल की रिमांड जरूरी? कोर्ट में ईडी ने गिनाई ये 7 बड़ी वजहें, विरोध में सिंघवी ने दिए कौन से तर्क, जानें Arvind Kejriwal Arrested ED arguments for AAP Leader Remand Delhi Liquor Policy Case PMLA Court Hearing Details Arvind Kejriwal Arrested: क्यों केजरीवाल की रिमांड जरूरी? कोर्ट में ईडी ने गिनाई ये 7 बड़ी वजहें, विरोध में सिंघवी ने दिए कौन से तर्क, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/74c51f11a133f30024f6c523fa565d5f1711108114792528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दस दिन की हिरासत की मांग ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि वो मामले में अन्य मंत्रियों और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के साथ मुख्य साजिशकर्ता थे.
ईडी ने दलील देते हुए कहा कि ऐसे में केजरीवाल से पूछताछ करनी है. वहीं अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि इसके लिए गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी. आईए जानें कि किसने क्या दलील दी?
1. ईडी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और उसे लागू करने के लिए साउथ ग्रुप से रिश्वत के तौर पर कई करोड़ रुपये लिए थे.
2. ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और उसे लागू करने के लिए साउथ ग्रुप से रिश्वत ली थी.
3. एस.वी. राजू ने कहा कि धन के लेनदेन से पता चला कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की रिश्वत चार हवाला मार्गों से आई थी. उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), आरोपियों और गवाहों के बयानों से पुष्टि हुई है.
4. ईडी ने कोर्ट में दावा किया आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये की मांग की थी.
5. ईडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी चीजों को परखा और मनीष सिसौदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया. जांच की कई परत है और हमे इस मामले में तह तक जाना है. इस कारण केजरीवाल की रिमांड जरूरी है.
6. ASG राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल AAP पार्टी के मुख्या हैं. इस नीति को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने लागू किया था. उन्होंने आगे कहा कि वह (केजरीवाल) सीधे तौर पर नीति निर्माण में शामिल थे.
7. एएसजी राजू ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस चीफ केसीआर की बेटी के कविता ने आम आदमी पार्टी को 300 करोड़ दिए थे. आज ही सुप्रीम कोर्ट के. कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया.
8. अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी करने की कोई जरूरत नहीं थी.
9. सिंघवी ने कहा कि AAP के वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया गया है, ऐसा करके चुनाव के लिए गैर बराबरी का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल, शराब नीति से जुड़े मामले में ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह कैद में हैं.
10. केजरीवाल के दूूसरे वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि इस मामले में महत्वपूर्ण न्यायिक विवेक के इस्तेमाल की जरूरत है, इसमें लोकतंत्र के बड़े मुद्दे शामिल हैं.
11. सिंघवी ने कहा कि ईडी ने अब नया तरीका निकाला है. पहले गिरफ्तार करो और फिर उनको सरकारी गवाह बनाकर मनमाफिक बयान हासिल करो. इसकी एवज मैं उनहें ज़मामत मिल जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)