नई दिल्ली: नौ दिनों तक धरना पर बैठे रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शायराना अंदाज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर वार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'आग लगाने वालों को कहां खबर, रूख हवाओं ने बदला तो खाक वो भी होंगे.' आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक केजरीवाल के इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से गठबंधन तोड़ लिया है. जिसके बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है. बीजेपी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
वहीं दिल्ली में कल नौ दिनों बाद राजनीतिक गतिरोध खत्म हुआ. केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगी उपराज्यपाल के दफ्तर में 11 जून से धरना दे रहे थे. उनकी मांग थी की उपराज्यपाल दिल्ली सरकार में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को अघोषित हड़ताल खत्म करने का निर्देश दें. कल धरना खत्म होने के बाद आईएएस अधिकारियों ने दिल्ली सरकार द्वारा बुलाई गई बैठकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.
दोनों ही सियासी घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि केजरीवाल ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
बीजेपी के गठबंधन तोड़ने के फैसले के बाद विपक्षी दल पार्टी की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने कहा कि बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में आग लगा दी, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों सहित कई मासूमों की जान चली राज्यपाल शासन में यह नुकसान जारी रहेगा. अयोग्यता, अहंकार और घृणा हमेशा असफल होती है.
क्या 2019 लोकसभा चुनाव में देश भर में कश्मीर नीति को भुनाएगी बीजेपी?