नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सरकारी बसों और मेट्रो ट्रेनों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की अपनी प्रस्तावित योजना पर लोगों से 15 जून तक अपने सुझाव देने को कहा है. परिवहन विभाग के अनुसार लोग अपने सुझाव मेल से भी भेज सकते हैं. इसके अलावा वे अध्यक्ष, डीडीसी, दिल्ली सरकार, 33, शामनाथ मार्ग, दिल्ली 110054 को भी अपने सुझाव भेज सकते हैं.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार ने लोगों से बसों और मेट्रो ट्रेनों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा योजना पर 15 जून तक सुझाव देने को कहा है.’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बस में यात्रा करके यात्रियों से इस योजना पर फीडबैक मांगे थे. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें ‘‘एक भी नागरिक’’ नहीं मिला जिसने इस विचार का विरोध किया हो. सरकार ने कहा है कि यह कदम शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि जो सब्सिडी दी जा रही है उसे किसी पर थोपी नहीं जाएगी. जो महिलाएं टिकट खरीद सकती हैं वह टिकट खरीदें. हम अपील करते हैं कि जो महिलाए टिकट खरीद सकती हैं वह खरीदें ताकि बाकी महिलाओं को इसका फायदा मिल सके. हम कोशिश करेंगे कि दो से तीन महीने के अंदर इस फैसले को लागू किया जा सके.
केजरीवाल ने कहा था कि हमने डीटीसी और मेट्रो अधिकारियों को इस काम को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं और एक हफ्ते में वो डिटेल रिपोर्ट देंगे कि आखिर कैसे इसे लागू किया जाएगा. इसे लागू करने में जो लागत होगी उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी. सरकार को यह फैसला लागू करने में करीब 700-800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा.
यह भी देखें