Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. आज शनिवार को इन्होंने अहमदाबाद में रोड शो किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से उनकी पार्टी को एक मौका देने को कहा. केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, केम छो?


रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमें राजनीति करनी नहीं आती है, देशभक्ति करनी आती है. भगवान का करिश्मा है, वरना हम छोटे लोग, जिसे 10 साल पहले कोई नहीं जानता था, पहले दिल्ली में सरकार बन गई, फिर पंजाब में सरकार बन गई, ऊपर वाला कुछ तो चाहता है."


दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त कर दिया- केजरीवाल


उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त कर दिया. भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है. दिल्ली में कोई आपके काम का पैसा नहीं मांगता. पंजाब में 10 दिन में भगवंत मान ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है. पंजाब में कोई पैसे मांगता है, तो लोग कहते हैं भगवंत मान आ जाएगा, दिल्ली में होता है, तो लोग कहते हैं केजरीवाल आ जाएगा."






केजरीवाल ने कहा, "आज मेरे पास गुजरात का कोई आदमी आया. उसने कहा बीजेपी वाले जनता की नहीं सुनते, अब इनमें अहंकार आ गया है. 25 साल आपने इनको मौका दिया है, एक बार मौका हमें भी देकर देखो. पंजाब और दिल्ली में भी दिया और हमने काम करके दिखा दिया. यहां भी मौका देंगे, तो काम करके दिखाएंगे."


'पंजाब में 10 दिन में भगवंत मान ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया'


उन्होंने आगे कहा, "पंजाब में 10 दिन में भगवंत मान ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, तो 25 साल में इनसे गुजरात से भ्रष्टाचार क्यों नहीं खत्म हो रहा है. एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, अगर हम पसंद नहीं आए, तो फिर अगली बार बदल देना, इनको ही जिता देना. मैं बीजेपी-कांग्रेस को हराने नहीं आया हूं, गुजरात को जिताने आया हूं."


देश के क्रांतिकारी मुख्यमंत्री हैं अरविंद केजरीवाल- भगवंत मान


वहीं, रोड शो के दौरान अपने भाषण में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब हो गया, अब बारी गुजरात की है. भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को देश के क्रांतिकारी मुख्यमंत्री बताया. भगवंत मान ने कहा कि इतनी संख्या में तिरंगे झंडे लेकर आए हैं, तो ये साफ है कि देशभक्तों की कमी नहीं है, लेकिन कोई और बांटने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक आंदोलन का हिस्सा रहे हैं, ये तिरंगे उन्होंने खूब देखे हैं, दिल्ली और पंजाब तो हो गया, अब बारी गुजरात की है."


ये भी पढ़ें- 


NCP प्रमुख शरद पवार का BJP पर हमला, बोले- पहले राजनीति लोगों जोड़ती थी, लेकिन अब...


कांग्रेस का सरकार पर हमला- किसानों से आंदोलन का ले रही बदला, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर दे रही गुड मार्निंग गिफ्ट