Arvind Kejriwal On Employment: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजधानी के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में अगले 5 साल में 20 लाख रोजगार दिए जाएंगे. इसी के साथ सीएम ने दिल्ली को फूड हब (Food Hub) में बदलने की बात की. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आज बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है. पिछले कुछ सालों में हमारी सरकार ने 12 से 13 लाख युवाओं को रोजगार (Employment) दिलाया है. वहीं इसी क्रम में हम ने तय किया है कि अगले 5 साल में कम से कम 20 लाख लोगों को रोजगार दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि, दिल्ली को फूड कैपिटल ऑफ इंडिया (Food Capital of India) माना जाता है. दुनियाभर का हर किस्म का खाना दिल्ली में मिलता है. कहीं तिब्बतन, कहीं चाइनीज तो कहीं किसी प्रकार का खाना खाने को मिलता है. अब सरकार इन्हें डेवलप करने का प्लान बना रही है जिससे सीधा उद्देश्य रोजगार पैदा करना है. 


फ़ूड हब की ब्रांडिंग की जाएगी- सीएम अरविंद केजरीवाल


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, हम इनका फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करेंगे और फिर फ़ूड सेफ्टी का इंतेजाम करेंगे. इसी के साथ फ़ूड हब की ब्रांडिंग की जाएगी ताकि देश दुनिया से लोग आ सकें. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, हमें उम्मीद है कि इससे बहुत रोजगार पैदा होगा. पहले चरण में हम दो फूड हब तैयार करेंगे पहला- मजनू का टीला और दूसरा चांदनी चौक.






फूड हब्स को डिजाइन करने की तैयारी- सीएम अरविंद केजरीवाल


केजरीवाल आगे बोले, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर काफी मीटिंग्स की हैं. हम इसके लिए डिजाइन कम्पटीशन कराएंगे जिससे इन दो फूड हब्स को डिजाइन किया जाए. सीएम केजरीवाल ने बताया इसे 6 हफ्ते में कर लिया जाएगा. इनके एक्सपीरियंस के बेसिस पर बाकी फ़ूड हब्स को डेवलप किया जाएगा. इससे बहुत रोजगार उतपन्न होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें.


WHO Alert Over Monkeypox: WHO ने मंकीपॉक्स को Global Health Emergency घोषित किया, कहा- ये दुनिया के लिए बड़ा खतरा


Ramnath Kovind Farewell: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कैसा रहा कार्यकाल, एक क्लिक में जानिए सबकुछ