Congress AAP Campaigning in Delhi: सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के ठीक अगले दिन से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार घुंआधार प्रचार करते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ना सिर्फ अपनी आम आदमी पार्टी के लिए, बल्कि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के दिल्ली में सभी प्रत्याशियों के लिए भी उतने ही जोर-शोर से लगातार प्रचार कर रहे हैं.
AAP के दिग्गज नेता कर रहे हैं कांग्रेस के लिए प्रचार
सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के नेता संजय सिंह और गोपाल राय भी लगातार कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसभा और रैलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच सवाल यह उठने लगा है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आखिर क्यों आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए कोई रोड शो, जनसभा या रैली करते हुए नजर नहीं आ रहे है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता AAP की कैंपेनिंग ने दूर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभा जरूर की, लेकिन वो भी सिर्फ अपने प्रत्याशियों के लिए किया. हालांकि राहुल गांधी दिल्ली की रामलीला मैदान की रैली में आम आदमी पार्टी के लिए भी वोट करने की अपील करते दिखे थे.
यहां तक कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर नहीं आये हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ओर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए ना दिखना सिर्फ जनता को ही नहीं, बल्कि पार्टी के प्रत्याशियों को भी इस बात का अंदेशा है कि अगर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप साथ प्रचार करते हुए नजर नहीं आयेंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जोड़ना मुश्किल हो जाएगा.
खरगे से मुलाकात करने पहुंचे सोमनाथ भारती
यही वजह है कि बुधवार (22 मई) को नई दिल्ली सीट से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने उनके आवास पर पंहुचे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने के बाद सोमनाथ भारती ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे हमारे वोटर भी हैं और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व भी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही है, इसलिए एक कैंडिडेट होने के नाते मैं उनसे मिलने आया था.
'जरूरत पड़ने पर AAP के लिए खड़ी उतरी है कांग्रेस'
जब सोमनाथ भारती से पूछा गया कि अभी तक कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करने क्यों नहीं उतरा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जब-जब और जहां-जहां जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी का हर नेतृत्व आम आदमी पार्टी के लिए उतरा है. अरविंद केजरीवाल तो कांग्रेस के लिए प्रचार कर ही रहे हैं और मुझे लगता है कि इसमें ऐसी कोई फीलिंग मन में नहीं हैं. हर तरफ हर प्रकार से समर्थन मिल रहा है."
सोमनाथ भारती ने कहा, "राहुल गांधी ने तो मंच से ही कह दिया कि मैं आम आदमी पार्टी को वोट करूंगा. दिल्ली से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी मैं हूं, इसलिए वो मुझे वोट करेंगे. कांग्रेस का हर व्यक्ति आम आदमी पार्टी के लिए इस वक्त काम कर रहा है और आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए काम करता हुआ नजर आ रहा है."
'यह इंडिया गठबंधनक को जिताने का समय'
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी से जब पूछा गया कि कांग्रेस के बड़े नेता उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार से क्यों बच रहे हैं? इस पर आतिशी ने कहा, "कल ही शाम में सचिन पायलट ने ग्रामीण महा पंचायत की थी. वे गुरुवार (23 मई) पूर्वी दिल्ली में भी कैम्पेन करने वाले हैं. मंगलवार (21 मई) को अरविंद केजरीवाल जेएमएम के लिए भी प्रचार करने गए. शिवसेना, एनसीपी के लिए भी प्रचार कर रहे हैं. आज पार्टी देखने का समय नहीं है, बल्कि साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को जिताने का और संविधान बचाने का है.
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ओर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करने के सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि हम जहां भी जाते हैं इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने पक्ष में 7-0 के नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं.
सचिन पायलट ने AAP प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
दिल्ली कांग्रेस के मिडिया प्रमुख अनिल भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी की पहली सभा में आम आदमी पार्टी के कई विधायक मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिये प्रचार करते हुए नजर आये थे. साथ ही सचिन पायलट गुरुवार (22 मई) को भी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिये भी प्रचार करेंगे. दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है और 23 मई को प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है.
ये भी पढ़ें : OBC Certificate: कलकत्ता हाई कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, रद्द किए 2011 के बाद से बने 5 लाख OBC प्रमाण पत्र