गुजरात में 58 फीसदी मुसलमानों का वोट झटक सकते हैं केजरीवाल, सर्वे के ये आंकड़े उड़ा रहे BJP-कांग्रेस की नींद
Gujarat Polls Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में मुस्लिम वोटर्स रहते हैं. कांग्रेस का यह वोट बैंक माना जाता रहा है.
Gujarat Polls Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस और बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी है. गुजरात में आप अधिक से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है. उसे अलग-अलग सर्वे में भी राज्य में अलग-अलग समुदाय का साथ मिलता दिख रहा है. ओबीसी, मुस्लिम, पाटीदार समेत कई समुदाय के वोटर्स आप को राज्य में तीसरे विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में मुस्लिम वोटर्स रहते हैं. कांग्रेस का यह वोट बैंक माना जाता रहा है. वहीं गुजरात के कुछ हिस्सों में अब मुस्लिम वोटर्स कांग्रेस से छिटक कर दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों को वोट कर रहे हैं. इस बार उनके सामने आप और AIMIM जैसे विकल्प हैं तो क्या इस बार गुजरात में मुस्लिम वोटर्स बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं.
टाइम्स नाऊ-ETG सर्वे में इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि राज्य में मुस्लिम वोटर्स किसको वोट करेंगे. आइए पहले सर्वे के नतीजे देख लेते हैं.
मुस्लिम वोटर्स किसे वोट करेंगे
1-ग्रोथ मॉडल-29 फीसदी
2-आप-कांग्रेस में विभाजित- 13 फीसदी
3-आम आदमी पार्टी- 34 फीसदी
4-बीजेपी को जो हरा दे- 24 फीसदी
सर्वे के मुताबिक राज्य के मुस्लिम वोटर्स में 34 फीसदी सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी को वोट करने की बात कह रहे हैं तो वहीं बीजेपी को जो भी हरा दे उसको वोट देने की बात 24 फीसदी मुसलमान कर रहे हैं.
यानी अगर ये 58 फीसदी वोट आप को जाते हैं तो आम आदमी पार्टी राज्य में BJP-कांग्रेस की नींद उड़ा सकती है. अब नतीजे क्या होंगे ये तो आठ दिसंबर को पता चलेगा लेकिन फिलहाल टाइम्स नाऊ-ETG सर्वे में मुस्लिम वोटों में आप की सेंधमारी का अनुमान है.