जनता से संवाद करेंगे केजरीवाल और उनके मंत्री
एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर केजरीवाल औऱ उनके मंत्री बैठकर फोन इन कार्यक्रम से जनता से संवाद करेंगे. केजरीवाल की पार्टी गाने भी लॉन्च करने वाली है. आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले फोन-इन कार्यक्रम में सीएम व मिनिस्टर्स से सवाल पूछे जा सकेंगे. सीएम और कैबिनेट मिनिस्टर दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में लोगों को बताएंगे और सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे.
केजरीवाल के वादों की हकीकत क्या है?
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान पूरी दिल्ली में वाई-फाई लगाने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं, उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अपराध रोकने के लिए पूरी दिल्ली को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा. लेकिन ये वादा भी वह अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं.
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में सभी अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. जबकि अभी भी करीब 1639 कॉलोनी नियमित नहीं की गई हैं. हालांकि केजरीवाल ने इन सबके बीच बिजली बिल के दाम घटाने का वादा पूरा किया है.
उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए एक गीत जारी करेगी आप
आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए एक गीत जारी करेगी, ‘अभी हुआ तीन साल केजरीवाल, आगे होगा शानदार पांच साल केजरीवाल.’ स्वास्थ्य, शिक्षा और दूसरे क्षेत्रों में पिछले तीन साल के सरकार के कामकाज को रेखांकित करने के लिये तैयार किया गया है. यह गाना गायक विशाल डडलानी ने संगीतबद्ध और गाया है, जबकि इसके बोल पार्टी नेता दिलीप पांडे के हैं.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी आज दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. यह प्रदर्शऩ केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, विकास और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शीला दीक्षित और अजय माकन
केजरीवाल सरकार के खिलाफ शीला-माकन साथ-साथ आम आदमी पार्टी के तीन साल के शासन को फेल्योर शासन बताते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस आज एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय मकान और दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित इसे संबोधित करेंगे. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
केजरीवाल ने जारी किया संदेश विज्ञापन
वहीं, सरकार के तीन साल पर होने पर अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह एक टीवी संदेश जारी किया है. केजरीवाल कह रहे हैं कि सरकार ईमानदार हो तो सब है मुमकिन, जरूरत होती है साफ नीयत की!