आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया. ये जनसभा कांगड़ा के चंबी ग्राउंड में आयोजित की गई थी. जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब भगवान दुनिया बना रहा था, तो पूरी दुनिया में उसने खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई. भगवान ने हिमाचल प्रदेश को दिल खोल कर दिया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इतने सारे पहाड़, नदियां, जड़ी-बूटी, फल-फूल, पेड़-पौधे और इतने अच्छे लोग दिए. भगवान ने अपनी तरफ से हिमाचल प्रदेश को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने सारी पार्टियों व नेताओं को उखाड़कर फेंक दिया और आम आदमी के हाथ में सरकार दे दी, इस बार आप लोग भी आम आदमी के हाथ में सरकार दे दो. मुझे  स्कूल, अस्पताल, सड़कें बनाने और बिजली, पानी व रोजगार देने आता है. मुझे राजनीति करनी नहीं आती है. अगर आपको राजनीति चाहिए, तो इनके पास चले जाना और विकास चाहिए तो मेरे पास आ जाना. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुये अरविंद केजरीवाल ने कहा आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए. आपसे मैं केवल पांच साल मांग रहा हूं. अगली बार मेरा काम वोट मांगेगा. दिल्ली वालों से मैंने यही कहा था कि मैंने पांच साल काम किया है, तो मेरे को वोट देना और दिल्ली वालों ने मुझे 70 में से 62 सीट दे दी. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आम आदमी से बुरी तरह से डरे हुए हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं, लेकिन आप चिंता ना करो और सभी मिलकर एक साथ वोट दो इस बार सत्ता आम आदमी के हाथ में आनी चाहिए.


24 घंटे के लिए करता हूं काम


AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल बहुत ही दिलचस्प हुआ. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जी ने ट्वीट किया. वे कहते हैं कि केजरीवाल जी, हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा. दिल्ली मॉडल क्या है? दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार. मैं हिमाचल की जनता से पूछना चाहता हूं कि आपको हिमाचल प्रदेश को ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए. जयराम ठाकुर जी कहते हैं, हिमाचल प्रदेश में ईमानदार सरकार नहीं बन सकती. मैंने उनसे पूछा क्यों नहीं बन सकती? ये कहते हैं, हिमाचल प्रदेश की सामाजिक और राजनैतिक परिस्थितियां अलग हैं. मैंने उनसे कहा कि परिस्थितियां अलग नहीं है, बल्कि आपकी नीयत खराब है. इनकी नीयत खराब है, इनकी नीयत चोरी करने की है. ये कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में ईमानदार सरकार नहीं बन सकती, क्यों नहीं बन सकती? केजरीवाल ने कहा, मैं पक्का देशभक्त और राष्ट्रवादी हूं. 24 घंटे देश के लिए काम करता हूं. देश के लिए जीता हूं और मेरी जान देश के लिए हाजिर है. हम लोग अन्ना आंदोलन से निकले हुए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लोगों ने सबसे बड़ा आंदोलन किया था. 


केजरीवाल ने गिनवाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमको एक मौका दिया. दिल्ली में हमने बहुत सारे काम किए हैं. दिल्ली में हमने इतने शानदार सरकारी स्कूल कर दिए कि यहां के लोगों ने हमने कहा कि इन लोगों ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया है. मैं हिमाचल प्रदेश की सारी जनता का को आमंत्रित करता हूं कि आप दिल्ली में आइए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को भी आमंत्रित करता हूं. आप सब लोग दिल्ली आइए और हमारे सरकारी स्कूल देखिए कि हम लोगों ने कितने शानदार बना दिए. हमारी सरकार से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भी बहुत बुरा हाल था. कोई अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने भेजने को राजी नहीं था गरीब आदमी मजबूरी में अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजता था. पांच साल में हमने इतने शानदार सरकारी स्कूल बना दिए कि इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बोर्ड पेपर के नतीजे 99.7 फीसद आए हैं. 


दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से 4 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूल में लिया एडमिशन
केजरीवाल ने कहा इस साल दिल्ली में करीब चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से अपने नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में लिखवाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश की जनता से कहा कि केवल आम आदमी पार्टी को सरकारी स्कूल शानदार करने आता है. पहले दिल्ली में प्राइवेट स्कूल वालों ने गुंडागर्दी मचा रखी थी. जब मर्जी होता था, फीस बढ़ा देते थे. लेकिन हम लोगों ने पिछले सात साल से दिल्ली में प्राइवेट स्कूल वालों को फीस नहीं बढ़ाने दी. 


दिल्ली के अस्पतालों को हमने चमकायाः केजरीवाल
दिल्ली में हम लोगों ने सरकारी अस्पतालों को शानदार कर दिए. पहले सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल होता था. हम लोगों ने जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बना दिए. दिल्ली में दो करोड़ लोग रहते हैं. हम हर आदमी को पूरा इलाज फ्री दे रहे हैं. दवाइयां और टेस्ट सबकुछ फ्री है. आपके घर में अगर किसी का किडनी या लिवर ट्रांसप्लांट होना है और उसमें 40 से 50 लाख का भी खर्च आएगा, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. उसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है. हिमाचल प्रदेश में ऐसा केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह कि दिल्ली के अंदर हम लोगों ने घूसखोरी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार खत्म कर दिया. 


दिल्ली में सरकारी काम के लिए हेल्पलाइन नंबर दियाः केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, मुझे पता चला है कि आप लोगों सरकारी काम कराने के लिए कई-कई किलोमीटर तक जाना पड़ता है. दिल्ली में हमने इंतजाम कर दिया है. हमने लोगों को 1076 फोन नंबर दे दिया है. इस नंबर पर आप कॉल कर बोलो कि मेरे को जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनवाना है या बिजली का कनेक्शन चाहिए, तो सरकारी दफ्तर से कोई अफसर आपके घर आता है और आपका काम करके जाता है, आपको दफ्तर जाने की कोई जरूरत नहीं है. पूरी दुनिया में केवल दिल्ली में ऐसा हो रहा है. ऐसा हिमाचल प्रदेश में भी होना चाहिए. 


दिल्ली की जनता को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवा रहें हैं हमः केजरीवाल
हम दिल्ली के लोगों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराकर ला रहे हैं. अयोध्या लेकर जा रहे हैं. यह केवल और केवल आम आदमी पार्टी सकती है. दूसरी पार्टी वाले तो सारा पैसा खा जाते हैं. अब हमारी पंजाब में भी सरकार बनी है. पंजाब में भी हमने भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म कर दिया है. आप किसी से भी फोन करके पूछ सकते हैं. 


पंजाब में गिनवाई आप सरकार की उपलब्धियां
‘आप’ की सरकार ने पंजाब भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म कर दिया है. पंजाब में हमने 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है और 25 हजार सरकारी नौकरियां निकाली हैं. दिल्ली में मैंने पांच साल में 12 लाख बच्चों को नौकरियां दिलाई है. मेरे को पता चला कि जयराम ठाकुर जी ने एक भी नौकरी नहीं दी है. भाजपा वालों ने एक भी नौकरी नहीं दी और मैंने 5 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं और मैंने अगले पांच साल में 20 लाख नौकरी देने का वादा किया है. 


दिल्ली सरकार की नक़ल कर रहे जयराम ठाकुरः केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जयराम जी को पता चला कि मैं कांगड़ा आने वाला हूं, तो मेरे आने से पहले उन्होंने एलान किया कि 125 यूनिट बिजली फ्री करेंगे. मैंने कहा, अगर आप हिमाचल में 125 यूनिट बिजली फ्री करोगे, तो मध्यप्रदेश में भी आपकी सरकार है, वहां भी करो. गुजरात में भी आपकी सरकार है, वहां भी करो. हरियाणा में भी सरकार है, वहां भी करो. इस पर मोदी जी का जयराम जी के पास फोन आया कि खबरदार दोबारा बिजली फ्री करने की बात कही तो. इसके बाद अमित शाह जी का भी फोन आया और वह बोले कि खबरदार जो बिजली फ्री करने की बात कही तो. तो जयराम जी कहते हैं कि चुनाव तक रहने दो. चुनाव के बाद बंद कर दूंगा. कोई बिजली फ्री नहीं करूंगा. 


केजरीवाल ने ली जयराम ठाकुर की चुटकी
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक एग्जाम हो रहा था. उसमें बच्चे बैठ कर पेपर दे रहे थे. हॉल में सारे बच्चे बैठे हुए थे. उन बच्चों के बीच में केजरीवाल ही बैठा था, वह भी पेपर दे रहा था. वहां जयराम ठाकुर बैठा था, वो भी पेपर दे रहा था. केजरीवाल आगे बैठा था और जयराम ठाकुर पीछे बैठा था. जयराम ठाकुर, केजरीवाल के पेपर में से नकल मार रहा था. केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में 300 यूनिट बिजली मुक्त करेंगे. जयराम ठाकुर ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश में 125 यूनिट बिजली फ्री करेंगे. कहते हैं कि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए. ये अपनी अक्ल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. आपको नकल करने वाले चाहिए या अक्ल वाले चाहिए. आज हिमाचल प्रदेश में सारी जनता कह रही है कि इन दोनों पार्टियों को देख लिया. दोनों ने हिमाचल को लूट लिया. अब एक मौका तीसरी पार्टी को देने का तो बनता है.


हिमाचल और गुजरात में समय से पहले कराये जा सकते हैं चुनावः केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, मुझे लोगों ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में यह लोग आम आदमी पार्टी से बुरी तरह से डरे हुए हैं. हम तो छोटे लोग हैं. ये हमसे नहीं, जनता से डरे हुए हैं. इन्होंने तय किया है कि ये हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव जल्दी कराएंगे. आप चिंता ना करो, सारे जने इकट्ठा हो जाओ. ये चाहे जून में कराएं, चाहे जुलाई में कराएं, चाहे दिसंबर में कराएं, इस बार सत्ता आम आदमी के हाथ में आनी चाहिए.