(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूर्व पीएम वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के चलते जन्मदिन नहीं मनाएंगे अरविंद केजरीवाल
Atal Bihari Vajpayee Death: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थय को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में बेहद नाजुक हालत में भर्ती हैं. ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है, उनकी स्थिति रात जैसी ही बनी हुई है. उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स अस्पताल में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं समेत विपक्ष दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एम्स अस्पताल पहुंचे और वाजपेयी की सेहत का हाल जाना.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 50वां जन्मदिन भी है. इस बीच खबर है कि वाजपेयी जी के खराब स्वास्थय को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी थी. जिसके जवाब में केजरीवा ने ट्वीट किया, ''थैक्यू सर.''
देश भर से दुआ के लिए उठे हाथ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पर देश भर के नेता और बड़ी हस्तियां प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ''मन खराब है... अटल बिहारी वाजपेयी मेरे राजनैतिक विचार की उद्दीप्ति के सूत्र! ईश्वर जो तेरे मन हो वो हो.'' इसके आगे कुमार विश्वास ने मशहूर शायर मिर्जा गालिब का एक शेर भी लिखा है, "मौत का एक दिन मुअय्यन है, नींद क्यूं रात भर नहीं आती.''
एम्स में अटल जी की तबीयत की जानकारी लेकर लौटे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ''एम्स जाकर अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मेडिकल टीम के साथ चर्चा भी की. भगवान से प्रार्थना है कि अटल जी इलाज से जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. लाखों लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. गेटवेलअटलजी''
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अटल जी की तबियत ठीक नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें लंबी उम्र दे कर शीघ्र स्वस्थ करें.''