नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी दिल्ली में 11000 वाईफाई हॉटस्पॉट और 1 लाख 40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '' "आज कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमें 2 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.अभी दिल्ली में हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम हो रहा था, जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40,000 सीसीटीवी कैमरा मतलब हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवीऔर लगेंगे."


केजरीवाल ने कहा,''पूरी दिल्ली में हम 11000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने जा रहे हैं. दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और 4000 हॉटस्पॉट सभी बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे". उन्होंने आगे कहा,'' इसमें 15जीबी डेटा फ्री होगा.





केजरीवाल ने आगे कहा,"अभी भी बहुत से वाकये सामने आए जहां इन सीसीटीवी की मदद से चोरी पकड़ी गई, या होने से बच गई. हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी कैमरे और लगना, दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित रखने में बहुत ही कारगर साबित होगा''. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,'' दोनों के टेंडर का काम चार महीने में पूरा होगा. यह काम पीपीपी मॉडल के तहत होगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का खर्च दिल्ली सरकार देगी.''


यह भी देखें