केजरीवाल को सिंधखेड राजा में जनसभा करने की नहीं मिली इजाजत
पुलिस ने अनुमति न देने के लिए भीड़ संभालने में मुश्किलें पेश आने का जिक्र किया.
![केजरीवाल को सिंधखेड राजा में जनसभा करने की नहीं मिली इजाजत Arvind Kejriwal denied permission to address event at Sindhkhed Raja in maharashtra केजरीवाल को सिंधखेड राजा में जनसभा करने की नहीं मिली इजाजत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/28214436/arvind-kejriwal.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलढाना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जनवरी को महाराष्ट्र के सिंधखेड राजा में एक जनसभा संबोधित करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया गया है. पुलिस ने अनुमति न देने के लिए भीड़ संभालने में मुश्किलें पेश आने का जिक्र किया.
केजरीवाल महाराष्ट्र में विदर्भ जिले के सिंधखेड राजा में 'जिजाऊ जन्मोत्सव सोहला' के दौरान जनसभा को संबोधित करने वाले थे. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार मीणा ने बताया, "पहले केजरीवाल जीजामाता (छत्रपति शिवाजी की मां जीजाबाई) की जयंती पर उनके दर्शन के लिए आने वाले थे. सिंधखेड राजा में उनको एक जगह जनसभा को संबोधित करना था लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया."
उन्होंने बताया, "पुलिस ने भीड़ को संभालने में मुश्किल पेश आने का जिक्र करते हुए जनसभा की अनुमति देने से इंकार किया." गौरतलब है कि जीजाबाई 17 वीं सदी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की मां थी. सिंधखेड राजा में हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है.
हर साल 11 और 12 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होता है और जिजाऊ के दर्शन के लिए सिंधखेड राजा में लाखों लोग पहुंचते हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस साल सिंधखेड राजा में चार से पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है. हालांकि, मीणा ने बताया कि केजरीवाल को जीजाबाई के दर्शन की अनुमति दे दी गयी है. केजरीवाल की जनसभा का आयोजन 'संविधान मोर्चा' की ओर से किया जाना था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)