नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार को आरोप लगाया कि कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं जबकि उनके मुंह से आतंकवादियों और अलगाववादियों के खिलाफ एक शब्द नहीं निकल रहा है. ज्ञात हो कि केजरीवाल ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कश्मीर में लक्षित रूप से की जा रही हत्या की घटनाओं के कारण कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) घाटी छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं.
केजरीवाल ने केंद्र से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना पेश करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को अपने घर छोड़कर जाने के लिए ‘‘मजबूर किया’’ जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में जो हुआ था, वही दोबारा हो रहा है.
'केजरीवाल को हर विषय पर सिर्फ़ राजनीति करनी है'
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल को हर विषय पर सिर्फ़ राजनीति करनी है. उन्हें विषयों की समझ नहीं है, देश की समझ नहीं है और गंभीर से गंभीर विषय भी उनके लिए राजनीति करने का अवसर है.’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और आतंकी घटनाओं की एक स्वर में निंदा कर रहा है, केजरीवाल के मुंह से आतंकियों व अलगाववादियों के लिए भर्त्सना का एक शब्द नहीं फूट रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जो सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करता हो, सत्ता के लिए खालिस्तनियों, देश विरोधी ताक़तों से हाथ मिला लेता हो, वह भला आतंकियों की निंदा किस मुंह से करेंगे.’’
'बीजेपी ने जितना किया, उतना कोई नहीं कर पाया'
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भाजपा (BJP) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लिए जितना इन आठ सालों में किया उतना देश की कोई भी सरकार आज तक नहीं कर पाई. हाल के दिनों में इस केंद्र शासित प्रदेश में हुई आतंकी घटनाओं को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए ठाकुर ने दावा किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘बख्शे नहीं जाएंगे…, जैसे पहले वालों का हुआ है, इनका भी समुचित इलाज किया जाएगा.’’
यह भी पढ़ें: