(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Arrested Highlights: 'जेल से रिहा होंगे केजरीवाल, देश में लाएंगे क्रांति', भगवंत मान ने बताया दिल्ली में कैसे चलेगी सरकार
Arvind Kejriwal News Highlights: आतिशी की ओर से शनिवार (23 मार्च, 2024) को दावा किया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बीजेपी का दाहिना हाथ है.
LIVE
Background
Arvind Kejriwal News Highlights: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार (23 मार्च, 2024) को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला. दिल्ली में मंत्री और आप की नेता आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी वाले लोग चाहते हैं कि आप के नेता हिरासत में ले लिए जाएं और वे चुनाव प्रचार न कर सकें. आप का ऑफिस सीज कर दिया गया है. आप इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. हम और हमारे कार्यकर्ता इस तानाशाही को हराएंगे. जहां-जहां आप सब की ज़िम्मेदारी है, वहां जाकर चुनाव प्रचार करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन को लेकर शिवसेना के सीनियर नेता संजय राऊत भड़के हैं. उन्होंने दावा किया देश में फिलहाल जंगलराज की स्थिति और किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. सभी राज्यों में ऑपरेशन लोटस चल रहा है. सारे विपक्षी दलों के साथ यही हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी एकाधिकारवाद ला रहे हैं.
विपक्षी दलों के इन नेताओं की ये टिप्पणियां ऐसे वक्त पर आई हैं, जब दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी के स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार (22 मार्च, 2024) को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा है.
अरविंद केजरीवाल पर ED ने क्या कहा?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि कथित आबकारी घोटाला मामले में अपराध से हासिल कमाई की ‘‘बड़ी लाभार्थी’’ रही आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग कराए जाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने खुद के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर होने का फायदा उठाया. रिमांड की मांग करते हुए ईडी ने पीएमएलए के तहत गठित स्पेश कोर्ट से यह भी कहा था, "दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और बाकी लोगों के साथ सांठगांठ करने वाले सीएम केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं."
Arvind Kejriwal Arrested Live Updates: 'विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं अरविंद केजरीवाल'- बीजेपी नेता
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. अब समय आ गया है कि सच्चाई सार्वजनिक हो. इस बात के सबूत हैं कि कैसे कुछ लोगों के हित में शराब की अनुमति पूरी तरह से गलत थी. यह एक ऐसा मामला है जो पीएमएलए के अंतर्गत आता है और कार्रवाई करना ईडी के अधिकार क्षेत्र में है.''
Arvind Kejriwal Arrested Live Updates: क्रांति लाएंगे केजरीवाल- भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रिहा होंगे और देश में क्रांति लाएंगे.
Arvind Kejriwal Arrested LIVE: दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिया जवाब
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार चलाने की बात पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “यह कहां लिखा है कि कोई सरकार जेल से नहीं चल सकती? आप एक मुख्यमंत्री को अचानक गिरफ्तार कर लेते हैं और फिर उससे इस्तीफा देने को कहते हैं, वे सभी को इसी तरह गिरफ्तार करेंगे. कानून कहता है कि जब तक कोई व्यक्ति दोषी साबित नहीं हो जाता, वह सरकार चला सकता है.''
VIDEO | Here’s what Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) said when asked how the Delhi government will run following the arrest of CM Arvind Kejriwal.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
“Where is this written that a government can’t run from jail? You arrest a Chief Minister suddenly and then you ask him to… pic.twitter.com/frGwb9lsXI
Arvind Kejriwal Arrested LIVE: आम आदमी पार्टी को शराब से है- शहजाद पूनावाला
अवैध शराब कांड में 20 लोगों की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है, ''आम आदमी पार्टी को शराब से इतना प्यार है. यह दिल्ली में भ्रष्टाचार का हथियार है और पंजाब में मौत का हथियार है. ऐसी खबर सामने आई है आज भगवंत मान के जिले संगरूर में कई लोगों की जान चली गई है. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन भगवंत मान की प्राथमिकता सत्ता के नशे में दिल्ली आकर दिल्ली में राजनीति करना है."
Arvind Kejriwal Arrested LIVE: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनितिक प्रतिशोध- डी राजा
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी. राजा ने कहा, "हम अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में अरविंद केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से मिलने आए थे. मैं पटना में था और मैंने वहां से गिरफ्तारी की निंदा की. हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, हम इस गिरफ्तारी की निंदा करते हैं क्योंकि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है. बीजेपी और आरएसएस हताश है.
#WATCH | Delhi: After meeting with Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal's family, General Secretary of the Communist Party of India (CPI) D. Raja says, "We came in a delegation to meet Arvind Kejriwal's family members, to express our support and solidarity with… pic.twitter.com/N039nzgmzU
— ANI (@ANI) March 23, 2024