Arvind Kejriwal News Updates: दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली सीएम को शुक्रवार (22 मार्च) को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है. ईडी उन्हें पीएमएलए कोर्ट में भी पेश करने वाली है.
दिल्ली हाई कोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. आम आदमी पार्टी (आप) लंबे समय से इस बात की आशंका जता रही थी कि ईडी पूछताछ के बहाने केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद भी आप ने यही बातें दोहराई.
जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल: आप
आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि भले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे. इस बीच आप ने कहा है कि वह दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाली है. पार्टी ने गुरुवार रात भी जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. आप नेताओं को भी केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए देखा गया.
केजरीवाल की किस तरह हुई गिरफ्तारी?
अधिकारियों ने बताया कि दिन में तेजी से बदलते घटनाक्रम में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम यहां सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी ली. मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के दो घंटे से अधिक समय बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने गिरफ्तार करने से पहले केजरीवाल से कुछ देर तक पूछताछ की. उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुछ जब्तियां भी की गयीं.
अधिकारियों के अनुसार संघीय एजेंसी केजरीवाल को रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर एसयूवी गाड़ी से मध्य दिल्ली में अपने कार्यालय लेकर पहुंची. उन्हें गाड़ी में पिछली सीट पर देखा गया. गाड़ी में उनके साथ तीन ईडी अधिकारी थे. उन्होंने बताया कि ईडी द्वारा बुलायी गयी डॉक्टरों की एक टीम ने केजरीवाल का चेकअप किया और अदालत में पेश करने से पहले उन्हें हिरासत में रखा. यह ईडी द्वारा इस मामले में 16 वीं गिरफ्तारी है.