Arvind Kejriwal in ED Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए की जा रही पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने गुरुवार रात दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उस समय भी दिल्ली सीएम खुद पर लगे सारे आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए थे. उन्होंने कल पूछताछ में सहयोग नहीं किया था.
सूत्रों ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार रात हुई पूछताछ में सहयोग नहीं किया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया. ईडी का कहना है कि हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल शुक्रवार (22 मार्च) सुबह से हो रही ईडी की पूछताछ में एक बार फिर से सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह लगातार ईडी अधिकारियों से कह रहे हैं कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
पीएमएलए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांग सकती है ईडी
वहीं, पूछताछ के बाद ईडी केजरीवाल को विशेष पीएमएलए (धन-शोधन निवारण अधिनियम) अदालत में पेश करने वाली है. दिल्ली सीएम की मेडिकल जांच शुक्रवार सुबह ही कर ली गई. इसके बाद ये तय हो गया कि आज ही उनकी पेशी होगी. ईडी केजरीवाल पर जांच में लगातार असहयोग करने का आरोप लगाते हुए और शराब नीति में कथित अनियमितताओं से उनकी व्यक्तिगत भूमिका का पता लगाने के लिए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांग सकती है.
आप दफ्तर पहुंचने लगे समर्थक
आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन की भी शुरुआत कर दी है. आप कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के बावजूद भी प्रदर्शन के लिए दफ्तर पहुंचने लगे हैं. दिल्ली में हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. मेट्रो स्टेशन के पास में ही आप का दफ्तर है. यहां से कुछ दूरी पर बीजेपी मुख्यालय भी है, जहां आप कार्यकर्ता प्रदर्शन करने वाले हैं.