(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Arrested: जेल से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल या देना होगा इस्तीफा? जानें हर कानूनी पेच
Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद अब वह उनके मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जोकि पद पर बने रहने के बाद अरेस्ट किए गए हैं.
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद आज गुरुवार (21 मार्च) देर शाम को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम देर शाम को सीएम आवास पूछताछ के लिए पहुंची थी जिसके बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद अब वह उनके मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जोकि पद पर बने रहने के बाद अरेस्ट किए गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह अपने पद (मुख्यमंत्री) पर बने रहेंगे.
गिरफ्तारी के साथ नए सीएम के नामों पर शुरू हुईं अटकलें
केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली पर एक तरह से संवैधानिक संकट भी मंडराने लगा है. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनके इस्तीफा देने पर दावेदारों के नामों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. नए सीएम के तौर पर सशक्त दावेदारी में सबसे ऊपर नाम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का बताया जा रहा है. वह रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी हैं और दिल्ली के प्रशासन व सियासत से भलीभांति परिचित हैं. दूसरा बड़ा नाम केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी का नाम माना जा रहा है.
पहले से ही जेल में हैं मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन
इस बीच देखा जाए तो दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी पहले से ही जेल में हैं. संजय सिंंह भी जेल में हैं. अब इस तरह के सवाल भी सामने आ रहे हैं कि जेल के अंदर रहकर वो किस तरह से सरकार चलाएंगे. इसको लेकर कुछ खास प्वाइंट से समझा जा सकता है:-
इन 10 प्वाइंट में समझे पूरा मामला
- जेल से सरकार चलाने में कोई कानूनी पेंच नहीं है.
- जेल में रहकर कैबिनेट की मीटिंग कैसे बुलाएंगे.
- गिरफ्तारी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है.
- जमानत के लिए निचली अदालत जाना पड़ता है.
- केजरीवाल पद से इस्तीफा देकर कैबिनेट के सीनियर मंत्री को मीटिंग जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
- केजरीवाल दोषी नहीं है, इस वजह से उनके इस्तीफा देने की जरूरत नहीं.
- जेल से सरकार चलाना लोकतांत्रिक परंपराओं के आधार पर कितना सही होगा? जेल के नियमों पर काफी निर्भर करेगा.
- कैबिनेट के मंत्रियों के साथ कैसे बात की जाएंगी.
- जेल में रहकर व्यवहारिक तौर पर सरकार चलाना संभव नहीं है.
- अफसरों के साथ मीटिंग करने के लिए वो जेल में कैसे आएंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अरविंद केजरीवाल