Arvind Kejriwal Property: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे. ईडी ने 9 बार समन भेजने के बाद गुरुवार शाम को पूछताछ करने पहुंची और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.
कितनी है अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति?
इस बीच आपको यह जनना चाहिए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल के पास कितनी संपत्ति है. साल 2020 के चुनावी हलफनामे के अनुसार केजरीवाल के पास 67 लाख 42 हजार 870 रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ 77 लाख की अचल संपत्ति है. इसमें केजरीवाल की पत्नी के नाम पर 15 लाख 31 हजार 665 रुपये का म्यूच्यूअल फंड, 6 लाख 20 हजार की कार, 12 लाख 40 हजार के सोने के ज्वेलरी है.
अचल संपत्ति की बात करें अरविंद केजरीवाल की पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये का घर है, जिसे साल 2010 में खरीदा गया था. myneta.info के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के नाम पर हरियाणा और गाजियाबाद में नॉन एग्रीकल्चर जमीन है, इस जमीन की कीमत 1 करोड़ 77 लाख है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर कोई कर्ज नहीं है.
ईडी ने कई बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था
इस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कुल मिलाकर 3 करोड़ 44 लाख 42 हजार 870 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इससे पहले बीआरएस नेता के कविता को पिछले दिनों हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें नई दिल्ली लाया गया था. अरविंद केजरीवाल को पिछले साल ईडी ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए. इसी मामले में पहले मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि पार्टी पहले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है."
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल