Arvind Kejriwal ED Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार (22 मार्च) सुबह से ही पूछताछ कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) मुखिया से साउथ लॉबी की तरफ से 100 करोड़ रुपये के किकबैक के बारे में सवाल पूछा जा रहा है. ईडी डिटेल रिमांड नोट तैयार कर रही है. रिमांड नोट में शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका के बारे में लिखा जा रहा है.
प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश करने वाली है, जहां वह उनकी कस्टडी की मांग करेगी. ईडी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा दिनों तक केजरीवाल की कस्टडी मांगी जाए. ईडी की तरफ से केजरीवाल पर आरोप लगाया गया है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ईडी शराब नीति मामले में अनियमितताओं और उनकी व्यक्तिगत भूमिका पता लगाने के लिए 10 दिन की कस्टडी मांग सकती है.
केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित AAP
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को कहा कि वह ईडी हिरासत में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. अब वह ईडी की हिरासत में हैं. केजरीवाल की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा? ईडी कार्यालय में उनके लॉक-अप में कौन घुस रहा है? सरकार को वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाब देना होगा.
आप और केजरीवाल को कुचलने की कोशिश: आतिशी
आतिशी ने कहा कि ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहला मौका है, जब किसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख को चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया हो. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी अदालत में एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है. ये दिखाता है कि बीजेपी केजरीवाल से किस कदर डरी हुई है. मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को अच्छे से मालूम है कि चुनाव में उन्हें सिर्फ एक ही नेता चुनौती दे सकता है, वो हैं केजरीवाल. यही वजह है कि अब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.