Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान सामने आया है. 


शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर से स्तब्ध हैं. कांग्रेस नेता ने इस पोस्ट में कांग्रेस के खातों को सीज करने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि हमारे आम चुनावों के दौरान भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने का एक व्यवस्थित प्रयास चल रहा है.


आईटी और ईडी पर निशाना साधा


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "यदि सरकार को सत्तारूढ़ दल के पक्ष में निर्णय लेने से रोकने के लिए एक आदर्श आचार संहिता मौजूद है, तो एक समान संहिता आईटी (IT) और ईडी (ED) जैसे सरकारी विभागों पर क्यों लागू नहीं होगी, जिनके कार्य सीधे लोकतंत्र के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं? यह स्पष्ट है कि प्रमुख स्थानों पर विपक्ष अपने हाथ-पैर बांधकर चुनाव में उतरेगा.






सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करूंगा कि वह लोकतंत्र को खत्म करने के इस मामले में खुद संज्ञान लें. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अगर कोई गलत काम हुआ है तो उसकी जांच नहीं की जानी चाहिए, लेकिन अभी यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक लगता है. अगर आईटी और ईडी को इन दोनों मुद्दों की जांच में इतना समय लग सकता है, तो वे चुनाव खत्म होने के लिए दो महीने और इंतजार क्यों नहीं कर सकते?"


ये भी पढ़ें: डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी