(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेल में बंद केजरीवाल को मिला राहुल गांधी का साथ, बोले- अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में...
Rahul Gandhi:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई में इंडिया अलायंस उनके साथ खड़ा है.
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 'अन्याय के खिलाफ लड़ाई' में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ है.
राहुल गांधी ने यह टिप्पणी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को 56 वर्ष के हो गए.
'इंडिया अलायंस आप के साथ है'
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें. उन्होंने कहा, ''अन्याय के विरुद्ध इस लड़ाई में 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्यूसिव अलायंस' (इंडिया) आपके साथ है.'' कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा हैं.
सुनीता केजरीवाल ने जताया आभार
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोगों के प्रति आभार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली के लोग अपने सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. इस राजनीतिक साजिश में मुझे पूरा भरोसा है कि देश का संविधान अभी भी बरकरार है और सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करेगा और जल्द न्याय देगा.'
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए लिखा था, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे सबसे प्रिय मित्र और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो देश में व्याप्त तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही होने पर गर्व है, जिन्होंने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना. आज देश का लोकतंत्र अरविंद केजरीवाल के रूप में कैद है.' बता दें कि आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में बंद हैं.