World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस पर केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया 'दिल्ली टूरिज़्म एप', मिलेगी दिल्ली दर्शन से जुड़ी हर जानकारी
World Tourism Day: देखो मेरी दिल्ली एप के ज़रिए आप दिल्ली में कौन-कौन से ऐतिहासिक स्थल हैं, कौन-कौन से मनोरंज स्थल हैं, कौन-कौन से पार्क हैं, उससे जुड़ी हर जानकारी इस एप पर देख सकते हैं.
World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जहां दिल्ली के पर्यटन से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी. दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने ‘देखो मेरी दिल्ली’ नाम से यह दिल्ली टूरिज़्म एप बनाया है. एप लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां पर्यटन से संबंधित एक एप बनाया गया है. इसकी मदद से लोग अपने आसपास के ऐतिहासिक और मनोरंजन स्थलों की जानकारी लेकर वहां जा सकते हैं.
‘देखो मेरी दिल्ली’ एप लॉन्च करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी दिल्ली वासियों, देशवासियों और विश्व भर से जो लोग देश व दिल्ली में आते हैं, उनके लिए यह एप बहुत ही उपयोगी साबित होगा. दिल्ली एक ऐतिहासिक शहर है और आधुनिक शहर भी. दिल्ली में खाने की शानदार जगहें हैं, मनोरंजन की ढेर सारी चीजें हैं, ऐतिहासिक स्थल हैं अब तक बस एक चीज की कमी थी, वह थी जानकारी की, उस कमी को यह एप पूरा करेगा. इस एप को बहुत ही अच्छे और यूजर फ़्रेंडली तरीके से डिजाइन किया गया है.
देखो मेरी दिल्ली एप के ज़रिए आप दिल्ली में कौन-कौन से ऐतिहासिक स्थल हैं, कौन-कौन से मनोरंज स्थल हैं, कौन-कौन से पार्क हैं, उससे जुड़ी हर जानकारी इस एप पर देख सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैं समझता हूं कि पर्यटकों के लिए यह उपयोगी तो होगा ही, यह दिल्ली वालों के लिए भी बहुत ज्यादा उपयोगी होगा. आपको इस एप से पता चल जाएगा कि आपके आसपास क्या-क्या चीेजें हैं, कौन-कौन अच्छी खाने की चीजें हैं. इसी तरह पर्यटक अपना टूर का प्लान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस ऐप को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ साथ डिजाइन किया गया है. आपके आसपास सार्वजनिक सुविधाएं कहां पर हैं, वह जानकारी भी इस एप में मौजूद है.
एप के ज़रिए टूरिज़्म सेक्टर में कारोबार बढ़ने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि इससे टूरिज्म के सेक्टर में बहुत ज्यादा प्रभाव होगा. पर्यटन एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें बढ़ोतरी के कुछ प्रतिशत नहीं, बल्कि कई गुना संभावनाएं हैं. हम पर्यटन को कई गुना बढ़ा सकते हैं. पर्यटन के बढ़ने से सभी सेक्टर में असर पड़ता है. फूड, हॉस्पिटैलिटी, एंटरटेनमेंट हर सेक्टर में काम बढ़ता है. अगर हम पर्यटन को बड़े स्तर पर कई गुना बढ़ा पाएं, तो मैं समझता हूं कि यह दिल्ली की अर्थव्यवस्था के ऊपर बहुत अच्छा असर डाल सकता है. इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर नौकरियां पैदा हो सकती हैं.
सभी देशवासियों खासतौर पर दिल्लीवालों से यह एप ज़रूर डाउनलोड करने की अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हर एक दिल्ली वाले से यह कहना चाहता हूं कि आप इस एप को डाउनलोड करें. मैं चुनौती देता हूं कि जब आप इस एप को डाउनलोड करेंगे, तो आपको इसमें बहुत सारी ऐसी चीजें मिलेंगी जो आपने अभी तक देखी नहीं होगी. हमारा मकसद है कि दिल्ली में आने वाला हर पर्यटक अगर एक दिन के लिए आ रहा है, तो वह दो दिन रूके, दो दिन के लिए आ रहा है तो तीन दिन रुके और अगर वह तीन दिन के लिए आ रहा है, तो छह दिन के लिए रुके. जितना ज्यादा पर्यटक यहां रुकेगा और वह जितना ज्यादा खर्च करेगा, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी, यह हमारा लक्ष्य है. हम इसको और बेहतर करते जाएंगे, ताकि हर एक पर्यटक का अनुभव दिल्ली के अंदर और बेहतर हो सके.
पूर्वी लद्दाख में LAC के पास स्थिति मजबूत करने में जुटा चीन, सैटेलाइट इमेज से सामने आई जानकारी