Delhi Police : दिल्ली पुलिस के शहीद ASI शंभु दयाल के परिवार को केजरीवाल सरकार देगी एक करोड़ रुपये, बदमाश ने चाकू से किया था वार
Delhi Police : दिल्ली पुलिस के ASI शंभू दयाल के ऊपर मोबाइल छीनने के आरोपी ने चाकू से कई वार किए. उनकी अस्पताल में मौत हो गई. CM ने कहा कि सम्मान में उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देंगे.
Delhi Police : दिल्ली पुलिस शहीद ASI शंभू दयाल के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी. आज यह घोषणा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के ASI शंभू दयाल के ऊपर मोबाइल छीनने के आरोपी ने चाकू से कई वार किए, जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई. केजरीवाल ने कहा कि जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभू दयाल जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और वे शहीद हो गए. हमें उन पर गर्व है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शंभू दयाल की जान की कोई कीमत नहीं है, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे. समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए शंभू दयाल जी ने अपनी जान पर खेल कर अपना फ़र्ज़ निभाया. अब हम सबका फर्ज है कि ऐसे जांबाज़ पुलिसकर्मी के परिवार का ख़्याल रखें. सीएम ने जारी वीडियो में बताया कि दिल्ली पुलिस में शंभू दयाल जी एएसआई थे. चार जनवरी को उनको एक केस पर भेजा गया.
क्या था मामला ?
मामला यह था कि एक महिला थाने में आई और उसने शिकायत की कि उनके पति का किसी ने मोबाइल छीन लिया है. वहां के थानाध्यक्ष ने ASI शंभू दयाल जी को उस महिला के साथ जाकर घटना की जांच करने को कहा. शंभु दयाल उस महिला के साथ जांच करने के लिए गए. अपने इलाके में पहुंच कर उस महिला ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताया कि सामने जो व्यक्ति है, उसने ही मोबाइल छीना है. शंभु दयाल ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाने लगे. शंभु दयाल जब उस व्यक्ति को थाने लेकर जा रहे थे, तब उस व्यक्ति ने अपनी जेब में से चाकू निकाला और शंभु दयाल के ऊपर चाकू से कई बार वार किए. इस हमले के बाद घायल शंभु दयाल को अस्पताल लेकर जाया गया तो वहां पर 6 दिन बाद उनकी मौत हो गई.
सीएम बोले 'पूरी दिल्ली और पूरे देश को गर्व है'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज ऐसे बहुत कम ऑफिसर देखने को मिलते हैं, जो जनता, समाज और देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. शंभु दयाल जैसे शख़्स के ऊपर हमें, पूरी दिल्ली और पूरे देश को गर्व है. उनकी जान की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. वो अपने परिवार के लिए बहुत प्यारे थे और ऐसे वीर पुरुष देश के लिए भी संपत्ति हैं. लेकिन ऐसे मौके पर उनको सम्मान देने के लिए दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की, भारत आने का दिया न्यौता