Delhi Road Renovate : दिल्ली (Delhi) की सड़कों (Road) को बेहतर बनाने की श्रृंखला में केजरीवाल सरकार तेजी से काम कर रही है. दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम (jam) से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी (PWD) की ओर से सड़कों की मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है.


इस दिशा में उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (PWD Minister Manish Sisodia) ने सोमवार को कालका जी, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र की 15 सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए 23.24 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दी. सुदृढ़ीकरण के लिए चयनित इन सड़कों की कुल लम्बाई 18.19 किलोमीटर है.


दिल्ली की सड़कों की हो रही मरम्मत


इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत परियोजनाओं में तेजी लाने की श्रृंखला जारी रखते हुए सरकार ने दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर तीव्र गति से काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाएगा ताकि लम्बे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें साथ ही आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सुदृढ़ीकरण के दौरान निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.


लाखों लोगों को होगा फायदा


मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कई वर्ष पहले हुआ था. इस दौरान सड़कों पर वाहनों का भार काफी बढ़ा है, जिससे सड़कों की ऊपरी सतह पर दरारें आ गई हैं. जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती थी. इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए सरकार की ओर से इन चारों विधानसभा की सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा और यात्रा में लगने वाला समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.


सभी मानकों का पालन कर होगा सड़कों का होगा निर्माण


सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा, इसके साथ ही इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग’ भी की जाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (PWD Minister Manish Sisodia) ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली (Delhi) के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है. इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली की ओर से आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सकें.


इन सड़कों का होगा जीर्णोधार 



  • हंसराज सेठी मार्ग 

  • बाबा फ़तेह सिंह मार्ग 

  • महाराजा अग्रसेन मार्ग 

  • कांशी राम टक्कर मार्ग

  • हंसराज गुप्ता मार्ग 

  • बीआरटी से हंसराज गुप्ता मार्ग 

  • बी-76 से बी-111, ग्रेटर कैलाश-1 

  • एशियाई गेम्स विलेज रोड 

  • एनआईएफटी रोड 

  • सुभाष चोपड़ा रोड 

  • अगस्त क्रांति मार्ग 

  • बिपिन चंद्रा मार्ग 

  • गुरुद्वारा रोड 

  • ईपीडीपी रोड 

  • डीडीए मार्केट रोड


इसे भी पढ़ेंः
Vijay Mallya Case: अवमानना के मामले में भगोड़े विजय माल्या की सजा पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, 2017 में ठहराया था दोषी


Amarnath Cloudburst Update: मलबे में बचे लोगों का पता लगाने के लिए सेना ने लगाए रडार, जानिए कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा